डीगः जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. अलग-अलग थानों की पुलिस ने मिलकर 16 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनसे 6 मोबाइल फोन, 8 फर्जी सिम कार्ड, और 2 डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं. साथ ही एक बालक को भी निरूद्ध किया है.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीमों ने जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कामां थाना पुलिस ने कोसी रोड स्थित बंद पेट्रोल पंप के पास छापा मारकर फरीद, जुनैद, इंसाफ, अज्जू, रासिद, रहीस, शाहरूख, शकील, जुनैद को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार कैथवाड़ा थाना पुलिस ने भुआपुरगढ़ी जंगल में छापा मारकर हामिद, नूरदीन और वाकिल को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4 मोबाइल और 6 सिम कार्ड बरामद हुए. गोपालगढ़ थाना पुलिस ने अकरम, आजाद और वक्की उर्फ वकील को गिरफ्तार किया है. साथ ही डीग कोतवाली पुलिस ने नारिस को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 2 सिम कार्ड और 2 डेबिट कार्ड बरामद हुए.
पढ़ेंः ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठग गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद
ठगी के शातिर तरीकेः आरोपी भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते थे. सेना और पुलिस अधिकारियों की फर्जी फोटो का इस्तेमाल करते हुए भरोसा जीतते थे. इसके अलावा, रिसॉर्ट और होटल बुकिंग, सस्ते लैपटॉप बेचने, नौकरी दिलाने, पुराने सिक्कों की खरीद-फरोख्त और अन्य तरीकों से ठगी करते थे. पुलिस गिरफ्तार ठगों से पूछताछ कर रही है. इनके अन्य साथियों और ठगी के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है. एसपी राजेश ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.