ETV Bharat / state

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल बोले-पानी चोरी पर दर्ज करवाएं एफआईआर, चलाएं अभियान - FIR ON WATER THEFT

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को बीकानेर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली. उन्होंने पानी चोरी पर एफआईआर करने की बात कही.

PHED Minister strict on water theft
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 11 hours ago

बीकानेर: बीकानेर के दौरे पर आए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने विभाग से जुड़े सभी कार्य पूर्ण मुस्तैदी और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध करने के निर्देश दिए. जलदाय मंत्री ने कहा कि आगामी गर्मी के मद्देनजर अधिकारी अधिक गंभीरता तथा संवेदनशीलता से कार्य करें. टैल एंड पर बैठे उपभोक्ता को पर्याप्त और गुणवत्तायुक्त पानी मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए. अधिकारियों को अधिक से अधिक फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए.

पानी चोरी पर ढील नहीं: उन्होंने कहा कि पानी की चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. विभाग इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में पानी की चोरी नहीं हो. उन्होंने आगामी दिनों में और अधिक वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वे निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई गई, तो सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

पढ़ें: गंगनहर में चोरी रोकने के लिए गश्ती दलों का गठन, पानी चोरी करने वालों पर होगी एफआईआर - Water theft of gang canal

विकास कार्य की मॉनिटरिंग: जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम नियमित रूप से मॉनिटर करें. अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक इन कार्यों को देखें. केंद्र तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक घर तक जल पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने परियोजना वृत्त चूरु को जल जीवन मिशन के कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: जयपुर, अजमेर, टोंक और दूदू में पंपिंग स्टेशन बनाने की योजना, पानी चोरी को लेकर लाएंगे कानून: जलदाय मंत्री

मंत्री कन्हैयालाल ने संभाग के सभी जिलों में प्रगतिरत और आगामी समय में होने वाले कार्यों की समीक्षा की. अमृत 2.0 के तहत संभाग के 17 शहरी क्षेत्र में होने वाले कार्यों को पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए. उन्होंने इन शहरों में प्रस्तावित कार्यों के बारे में बताया और कहा कि यह कार्य पूर्ण सजगता और गुणवत्ता के साथ करवाए जाए. उन्होंने कहा कि पाइप दुरुस्तीकरण अथवा नई लाइन डालने के पश्चात सड़क नॉर्म्स अनुसार ठीक की जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

बीकानेर: बीकानेर के दौरे पर आए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने विभाग से जुड़े सभी कार्य पूर्ण मुस्तैदी और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध करने के निर्देश दिए. जलदाय मंत्री ने कहा कि आगामी गर्मी के मद्देनजर अधिकारी अधिक गंभीरता तथा संवेदनशीलता से कार्य करें. टैल एंड पर बैठे उपभोक्ता को पर्याप्त और गुणवत्तायुक्त पानी मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए. अधिकारियों को अधिक से अधिक फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए.

पानी चोरी पर ढील नहीं: उन्होंने कहा कि पानी की चोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. विभाग इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में पानी की चोरी नहीं हो. उन्होंने आगामी दिनों में और अधिक वृहद स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वे निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाई गई, तो सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

पढ़ें: गंगनहर में चोरी रोकने के लिए गश्ती दलों का गठन, पानी चोरी करने वालों पर होगी एफआईआर - Water theft of gang canal

विकास कार्य की मॉनिटरिंग: जलदाय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम नियमित रूप से मॉनिटर करें. अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता तक इन कार्यों को देखें. केंद्र तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक घर तक जल पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने परियोजना वृत्त चूरु को जल जीवन मिशन के कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: जयपुर, अजमेर, टोंक और दूदू में पंपिंग स्टेशन बनाने की योजना, पानी चोरी को लेकर लाएंगे कानून: जलदाय मंत्री

मंत्री कन्हैयालाल ने संभाग के सभी जिलों में प्रगतिरत और आगामी समय में होने वाले कार्यों की समीक्षा की. अमृत 2.0 के तहत संभाग के 17 शहरी क्षेत्र में होने वाले कार्यों को पूर्ण गंभीरता से करने के निर्देश दिए. उन्होंने इन शहरों में प्रस्तावित कार्यों के बारे में बताया और कहा कि यह कार्य पूर्ण सजगता और गुणवत्ता के साथ करवाए जाए. उन्होंने कहा कि पाइप दुरुस्तीकरण अथवा नई लाइन डालने के पश्चात सड़क नॉर्म्स अनुसार ठीक की जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.