बहरोड : कस्बे के इंदिरा कालोनी के पास मंगलवार की देर शाम को युवक ने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना बहरोड पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
बहरोड़ थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम को फोन के जरिए सूचना मिली कि इंदिरा कालोनी के पास एक युवक ने आत्महत्या की है. इस पर मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक की पहचान अमरचंद पुत्र छोटे लाल निवासी मौजपुर लक्ष्मणगढ़ हाल निवासी अशोक विहार बहरोड़ के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ रह रहा था. पूरा मामला क्या है इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं . जयपुर में युवक ने की आत्महत्या, लिखा-यह मेरे पापों का प्रतिफल'
पत्नी काम पर गई, पीछे से पति ने दी जान : मृतक की पत्नी प्रेमलता ने बताया कि वो कंपनी में काम करती है. वो दिन में कंपनी जा रही थी, तब पति रजाई ओढ़कर सो रहे थे. मंगलवार शाम को 5 बजे पता चला कि पति ने आत्महत्या कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.