हैदराबाद: क्रिकेट के मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर 29 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हाल ही में न केवल अपने क्रिकेट के कारनामों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लोगों का ध्यान खींचा है. बीते कुछ दिनों से मोहम्मद सिराज अपनी डेटिंग के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अफवाहें थी कि वह आशा भोसले की पोती जनाई भोसले को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने एक पोस्ट के जरिए इन अफवाहों को जड़ से खारिज किया. अगर मोहम्मद सिराज जनाई भोसले को नहीं डेट कर रहे तो फिर किसे डेट कर रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर ये स्टार क्रिकेटर किसे डेट कर रहा है?
मोहम्मद सिराज एक इंडियन क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है, जो नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलते है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स के लिए भी खेलते हैं और घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं.
मोहम्मद सिराज-जनाई भोसले का रिलेशन
हाल ही में मोहम्मद सिराज का नाम आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा गया, जिसके बाद डेटिंग की अफवाहें फैलने लगीं. ये अफवाहे तब शुरू हुईं जब जनाई ने अपने 23वें बर्थडे पार्टी में जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह क्रिकेटर के साथ नजर आ रही थीं. हालांकि, जनाई ने तुरंत सिराज के साथ के अपने रिश्ते को लेकर साफ कर दिया.
जनाई ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिराज के साथ तस्वीर पोस्ट की और उन्हें अपना 'प्यारा भाई' कहकर अफवाहों को विराम दिया. वहीं, मोहम्मद सिराज ने भी उन्हें 'बहन' कहकर अफवाह उड़ाने वालों को जवाब दिया.
आखिर किसे डेट कर रहे मोहम्मद सिराज?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सिराज बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट-एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को डेट कर रहे हैं .भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज माहिरा शर्मा के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में हैं. इस रूमर्ड कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि माहिरा और सिराज रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे को समझने के लिए समय ले रहे हैं. हालांकि, इस समय न तो माहिरा और न ही सिराज ने डेटिंग अफवाहों की सार्वजनिक रूप से पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है.
माहिरा-सिराज के बीच डेटिंग की अफवाहें
माहिरा और सिराज के बीच डेटिंग अफवाहों ने पहली बार नवंबर 2024 में ध्यान खींचा था. माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच डेटिंग अफवाहें तब सामने आई जब सोशल मीडिया यूजर्स ने देखा कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट माहिरा शर्मा की कई तस्वीरों को लाइक किया है.