बाड़मेर. राजमेस सोसायटी की ओर से राज्य में संचालित मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक शिक्षक राजस्थान सर्विस रूल्स (आरएसआर) लागू करने की मांग को लेकर बीते 5 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. इसी के तहत शुक्रवार को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक शिक्षकों ने सद्बुद्धि यज्ञ व प्रदर्शन किया. दूसरी ओर चिकित्सकों ने धरना स्थल पर ही ओपीडी शुरू करके मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की.
चिकित्सकों का कहना है कि हमारा विरोध सरकार की भेदभाव नीति के विरुद्ध है न कि मरीजों के प्रति. मरीजों से हमें पूरी सहानुभूति है, इसलिए हम यहां हड़ताल के साथ साथ ओपीडी शुरू की है. डॉ गिरीश ने बताया कि राजस्थान चिकित्सा शिक्षा सोसायटी (राजमेस) में वर्तमान में कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों पर आरएसएम लागू नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि इतने सालों से हमने अपनी मेहनत से मेडिकल कॉलेज को यहां तक पहुंचाया है और हमें ही आरएसआर नियमों से बाहर रखा जा रहा है. हम भेदभाव का विरोध कर रहे है. हमारी मांग है कि आरएसएम सभी चिकित्सक शिक्षकों पर लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि इस हड़ताल से मरीजों का किसी तरह का अहित हो. इसलिए हमने यहां ओपीडी शुरू की है, ताकि दूर दराज से आने वाले मरीजों को दिक्कत न हो.