रोहतास: बिहार के रोहतास में कुछ दिनों पहले जिला मुख्यालय सासाराम में कथित रूप से यातायात डीएसपी आदिल बेलाल और उनके बॉडी गार्ड के द्वारा एक युवक बादल कुमार की हत्या को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कुंवर राणा समाजिक कल्याण संस्थान ने आक्रोश मार्च निकाला. संयोजक राजन सिंह के नेतृत्व में लोग वीर कुंवर सिंह चौक से आक्रोश मार्च लेकर कर्पूरी चौक पहुंचे, जहां सभी ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन को समाप्त किया.
ट्रैफिक डीएसपी पर हत्या का आरोप: प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि वर्दी की अकड़ में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल ने बादल कुमार के सिने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं अन्य दो युवकों को घायल कर दिया. ट्रैफिक डीएसपी ने ऐसा करके अंग्रेजों की बर्बरता को भी पीछे छोड़ दिया है. रैली में शामिल लोगों ने दो टूक कहा है कि यदि बादल के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को मंहगा पड़ेगा.
"अगर जल्द इंसाफ नहीं मिला तो पूरे बिहार में आंदोलन को तेज किया जाएगा. कहने को तो कानून सबके लिए बराबर है, लेकिन हत्या कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कातिल डीएसपी और उसके सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी नहीं होना सरकार कि तुष्टिकरण की नीति पर सवाल खड़ा कर रहा है."-जनविजय सिंह, प्रदर्शनकारी