रायपुर : रायपुर में शनिवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट ने फर्जी तरीके से फिजियोथेरेपी इंस्टीट्यूट और कॉलेज बंद करने की मांग की. एसोसिएशन ने बताया कि प्रदेश में 30 से 35 फर्जी फिजियोथेरेपी इंस्टीट्यूट और कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को भी दी गई है. फर्जी इंस्टीट्यूट और कॉलेज में बच्चों को फिजियोथैरेपिस्ट की फर्जी डिग्री देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसे फर्जी संस्था और कॉलेज को बंद किया जाना चाहिए, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ होना बंद हो सके. आयुष विभाग से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ में सिर्फ 2 कॉलेज हैं, जिसमें रायपुर में गवर्नमेंट फिजियोथैरेपी कॉलेज और दुर्ग में अपोलो फिजियोथैरेपी कॉलेज है.
फर्जी संस्था की शिकायत : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के जिला अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि हमारे संज्ञान में यह बात आई है कि छत्तीसगढ़ में कई फर्जी फिजियोथेरेपी संस्था चल रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को भी दे दी है. एसोसिएशन चाहता है कि इस पर जल्द ही कार्रवाई हो. इसके साथ ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है.