श्रीगंगानगर.गंगनहर में सिंचाई के पानी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा से सम्बद्ध किसान संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा, किसान आर्मी, भारतीय किसान यूनियन, किसान संघर्ष समिति द्वारा घोषित किसान आंदोलन के तहत सोमवार को अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर जिले की अनाज मंडियां बंद है. इस बंद को व्यापारिक संगठन दी 'गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन व श्रीगंगानगर कच्चा आढ़तिया संघ ने भी समर्थन दिया है.
जिला प्रवक्ता किसान सभा के जिला प्रवक्ता रविन्द्र सिंह तरखान व सुखवीर फौजी ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 28 जून को दोनों जिलों में किसान कर्फ्यू का ऐलान किया है, इसके तहत दोनों जिलों में अलग अलग जगह चक्काजाम किया जाएगा. किसानों की मांगों के समाधान तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से श्रीगंगानगर की जीवनदायनी गंग नहर के अंदर पानी का उतार चढ़ाव जारी है. उन्होंने कहा कि जून महीने में गंग नहर में राजस्थान का शेयर 2500 क्यूसेक प्रतिदिन का है, जबकि 1000 क्यूसेक के आसपास पानी चलाया जा रहा है. इस कारण इलाके के किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है.