चित्तौड़गढ़.प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के चार कार्यकर्ता गुरुवार को अलसुबह जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए. इस सूचना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में वहां पहुंच गए. अधिकारियों ने उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया,लेकिन चारों कार्यकर्ता नहीं माने. करीब 9 घंटे बाद संगठन के प्रदेश हाई कमान के निर्देश पर कार्यकर्ता टंकी से उतरे.
गुरुवार को सुबह पांच बजे शास्त्री नगर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग क्षेत्र में नारेबाजी की गूंज सुनाई दी तो आसपास के लोग जाग गए. एनएसयूआई कार्यकर्ता संजय राव, रवि जायसवाल, विष्णु मेघवाल, अल्पेश गोस्वामी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्थित टंकी से छात्र संघ चुनाव की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकताओं के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर उपखंड अधिकारी बिनु देवल, पुलिस उपाधीक्षक तेज कुमार पाठक, तहसीलदार और कोतवाली थाना प्रभारी संजीव स्वामी मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों से उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए नीचे उतरने का आग्रह किया, लेकिन छात्र ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े रहे. काफी प्रयासों के बाद दोपहर बाद एनएसयूआई के पदाधिकारी ने निर्देश दिया, उसके बाद ही चारों ही छात्र टंकी से नीचे उतरे.इस पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली.