जयपुर: राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र की कार्यवाही के दौरान सोमवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भोजनावकाश से पहले जब सदन की कार्यवाही चल रही थी. उस समय जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो संसदीय कार्यमंत्री ने न केवल उन्हें बोलने से रोका, बल्कि गाली भी दी. डोटासरा ने कहा, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो नहीं सकता. उन्होंने कहा कि इसके लिए संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.
कुछ गलत नहीं तो डिलीट क्या करवा रहे : डोटासरा के बयान के जवाब में जोगाराम पटेल ने कहा कि उनकी मंशा किसी के प्रति गलत नहीं रही है. वे सबका मान-सम्मान करते हैं और करते रहेंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि फ्लो में बोलते समय उत्तेजना में यदि कुछ गलत निकल गया है तो इसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए. इस पर डोटासरा ने कहा कि अगर मंत्री ने कुछ गलत नहीं कहा तो डिलीट क्या करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि उनके मुंह से कुछ गलत निकल गया तो वे सॉरी बोलते हैं.
जोगेश्वर गर्ग ने किया डोटासरा पर कटाक्ष : मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग अपनी सीट पर खड़े हुए और कहा कि सदन में सबसे ज्यादा अव्यवस्था लक्ष्मणगढ़ विधायक (गोविंद सिंह डोटासरा) ने फैलाई है. इसके लिए उन्हें भी माफी मांगनी चाहिए. इस पर स्पीकर प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने दोनों पक्षों को सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी. इसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू हुई और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई.