दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार - Police arrested drugs smuggler - POLICE ARRESTED DRUGS SMUGGLER

दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने रोको टोको अभियान के तहत ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2.15 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.

ड्रग्स तस्कर  गिरफ्तार
ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 25, 2024, 4:34 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राकेश निवासी मदनगीर, दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.15 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जिले के तमाम पुलिस कर्मियों को आपराधिक गतिविधियों जैसे पॉकेटमारी, अवैध शराब सप्लाई, जुआ जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने का कार्य सौंपा गया है. इसी कड़ी में स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर कई अहम जानकारियां जुटाई गई. टीम के प्रयास तब सफल हुए जब 24 अप्रैल को गस्त के दौरान शाम करीब 6:00 बजे मदनगीर में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में एक बैग ले जाते हुए देखा.

संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस की मौजूदगी को देखते हुए उसने वहां से भागने की कोशिश की. हालांकि, सतर्क पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. पुलिसकर्मियों ने उसके ठिकाने के बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. बैग की जांच करने पर उसके अंदर से 2.15 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. बाद में उसकी पहचान राकेश के रूप में हुई.

ऑटो रिक्शा से करते थे अपराध:दक्षिण दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने सीसीएल सहित तीन स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सीसीएल निवासी धोबी घाट दक्षिणपुरी नई दिल्ली, दूसरे आरोपी की पहचान नकुल निवासी नवजीवन कैंप गोविंदपुरी और तीसरे आरोपी की पहचान राहुल उर्फ कालू निवासी दक्षिणपुरी नई दिल्ली के रूप में हुई है. तीनों आरोपी के कब्जे से एक चोरी हुआ ऑटो रिक्शा (टीएसआर) दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details