नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को नादिर शाह की हत्या मामले में गैंगस्टर हाशिम बाबा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हाशिम बाबा को स्पेशल सेल ने प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से हिरासत में लिया. सूत्रों का कहना है कि हाशिम बाबा और उसके साथियों ने तिहाड़ जेल के अंदर से ही नादिर शाह की हत्या की योजना बनाई थी.
वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाने वाले हाशिम से लॉरेंस द्वारा दिल्ली के व्यवसायी कुणाल छाबड़ा से की गई 5 करोड़ की धमकी भरे वीडियो कॉल के बारे में भी पुलिस पूछताछ करेगी.
कुणाल छाबड़ा कथित तौर पर एक अवैध कॉल सेंटर चलाता है. कुणाल छाबड़ा नादिर शाह का करीबी बताया जाता है, उसे भी लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से धमकी दी थी. हालांकि, वीडियो कॉल के दौरान लॉरेंस किस राज्य की जेल में था, यह पता लगाने के लिए जांच जारी है. स्पेशल सेल हाशिम बाबा से पूछताछ करेगी कि उसने 7 दिन की हिरासत के दौरान जेल के अंदर से नादिर हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया.