दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: लावारिस बैग की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट में किया मॉक ड्रिल, कहा- हम हाई अलर्ट पर

-हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस. -की जा रही नियमित ड्रिल. -लोगों को किया जा रहा जागरूक. -लावारिस बैग की मिली थी सूचना.

खान मार्केट में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
खान मार्केट में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल (ANI)

By ANI

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली:दिवाली-छठ पूजा से पहले, दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट इलाके में लावारिस बैग के बारे में सूचना मिलने के बाद, मॉक ड्रिल का आयोजन किया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) देवेश महला ने त्योहार की तैयारियों के बारे में कहा, 'दिवाली से पहले, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. नियमित मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में खान मार्केट में लावारिस बैग की सूचना को लेकर मॉक ड्रिल की गई.

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. अगर कोई भी लावारिस वस्तु मिले या कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो पुलिस को सूचित करें. इसके अंतर्गत, दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड), क्राइम टीम, पीसीआर, सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सर्विसेज (सीएटीएस) और दिल्ली फायर सर्विस ने खान मार्केट इलाके में मॉक ड्रिल की. वहीं दिवाली त्योहार से पहले बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ने के कारण पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रही है.

हमने इस जिले के सभी बाजारों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. 10 दिन पहले ही हमने जागरूकता अभियान शुरू किया था. जैसे-जैसे बाजारों में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है, हम सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नए तरीके लेकर आए हैं. हमने बाजारों में वाहनों की आवाजाही को भी प्रतिबंधित कर दिया है.- विचित्र वीर, डीसीपी वेस्ट

यह भी पढ़ें-दिवाली से पहले दिल्ली के पालिका बाजार में पकड़े गए चीनी जैमर्स, दुकानदार गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

जैमर जैसा उपकरण बरामद:इससे पहले रविवार को पुलिस ने पालिका बाजार की दुकान से एक मोबाइल नेटवर्क जैमर की तरह का संदिग्ध उपकरण जब्त किया था. अधिकारी ने बताया, यह संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल नेटवर्क जैमर के रूप में काम करता है. उपकरण के वेरिफिकेशन के बाद दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि किसी भी प्रकार का मोबाइल नेटवर्क जैमर बेचना गैरकानूनी है.

यह भी पढ़ें-दीपावली को लेकर एनडीएमसी ने इन इलाकों में शुरू किया विशेष सफाई अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details