ETV Bharat / state

'फरीदाबाद की टूटी सड़कों को दिल्ली का बताकर वीडियो प्रसारित कर रही BJP', ...संजय सिंह का आरोप - SANJAY SINGH ACCUSES DELHI BJP

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी.

संजय सिंह का भाजपा पर गंभीर आरोप
संजय सिंह का भाजपा पर गंभीर आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए भाजपा की तरफ से एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें टूटी सड़कें दिखाई गई है. लेकिन जांच में पता चला है कि यह वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि फरीदाबाद का है.

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के ट्विटर हैंडल (एक्स) से वीडियो ट्वीट कर कहा गया कि ये सड़कों में गड्ढे आम आदमी पार्टी की सरकार की देन है. हालांकि भाजपा ने अपने ही शासित राज्य हरियाणा के फरीदाबाद का वीडियो एक्स पर साझा किया है. इसलिए मैं बीजेपी को झुट्ठा पार्टी कहता हूं. भाजपा झूठ बोलने और झूठ फैलाने में मास्टर पार्टी है. दिल्ली चुनाव में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

भाजपा दिल्ली के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है कि सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क नहीं चला पता. यह दिल्ली की टूटी हुई सड़के हैं. इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया गया है. इस वीडियो में टूटी हुई सड़क सड़क पर जल भराव और सड़क के बीच खुले हुए नाले जो भारतीय जनता पार्टी दिखा रही है. दरअसल यह भाजपा शासित हरियाणा के फरीदाबाद की सड़क है. संजय सिंह ने कहा कि फरीदाबाद की सड़क को दिल्ली का बात कर केजरीवाल के खिलाफ झूठ प्रचारित किया जा रहा है. इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई बीजेपी पर करनी चाहिए.

भाजपा को सवाल पूछने का हक नहीं: भाजपा लगातार आरोप लगाती आ रही है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया. इस पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने कला धन लाकर 15-15 लाख रुपये लोगों को देंगे, किसानों के फसल का दाम दोगुना करेंगे, 15 अगस्त 2022 तक सबको पक्का मकान देंगे, 50 रुपये में पेट्रोल और 40 रुपये लीटर डीजल हो जाएगा ये सब वादे भाजपा ने किए थे. क्या इन्होंने किया?. गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपये से 1200 रुपये हो गया. सरसों का तेल 300 रुपये लीटर, लहसुन 300 रुपये किलो बिक रहा. 200 रुपये किलो टमाटर 300 रुपये किलो प्याज तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कह दिया कि हम तो प्याज खाते ही नहीं. देश के साथ झूठ बोलने और भारत माता की सीमा के साथ गद्दारी करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. ऐसी पार्टी को आम आदमी पार्टी से एक भी सवाल पूछने का हक नहीं है.

पंजाब में महिलाओं को 1 हजार रुपये भी देंगे: संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में हमने 300 यूनिट बिजली फ्री दी है. पंजाब में सालों से सूखे पड़े नहरे में पानी लाया, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक अच्छे बनाए. 50000 सरकारी नौकरियां दी. इनके साथ अन्य कई महत्वपूर्ण काम पंजाब में भगवंत मन की सरकार ने किया. महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा भी पूरा किया जाएगा. हमने इतने सारे काम गिना दिए, लेकिन भाजपा एक काम गिनाए. भाजपा ने कहा था हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे क्या इस देश के नौजवानों को नौकरियां मिल गई.

ये भी पढ़ें:

  1. अन्ना हजारे के आंदोलन में रहे मुनीश कुमार नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को देंगे टक्कर!
  2. भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षदों, चार पूर्व और एक मौजूदा विधायक को टिकट, जानिए इनके बारे में
  3. Delhi Election 2025: दिल्ली में किसे मिलेगा 'नारी शक्ति' का साथ ?, जानिए, महिलाओं के मन में क्या है?
  4. पीएम नरेंद्र मोदी या अरविंद केजरीवाल, किसके चेहरे पर चलेगी दिल्ली की राजनीति ? जानिए

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए भाजपा की तरफ से एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसमें टूटी सड़कें दिखाई गई है. लेकिन जांच में पता चला है कि यह वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि फरीदाबाद का है.

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के ट्विटर हैंडल (एक्स) से वीडियो ट्वीट कर कहा गया कि ये सड़कों में गड्ढे आम आदमी पार्टी की सरकार की देन है. हालांकि भाजपा ने अपने ही शासित राज्य हरियाणा के फरीदाबाद का वीडियो एक्स पर साझा किया है. इसलिए मैं बीजेपी को झुट्ठा पार्टी कहता हूं. भाजपा झूठ बोलने और झूठ फैलाने में मास्टर पार्टी है. दिल्ली चुनाव में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.

भाजपा दिल्ली के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है कि सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क नहीं चला पता. यह दिल्ली की टूटी हुई सड़के हैं. इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया गया है. इस वीडियो में टूटी हुई सड़क सड़क पर जल भराव और सड़क के बीच खुले हुए नाले जो भारतीय जनता पार्टी दिखा रही है. दरअसल यह भाजपा शासित हरियाणा के फरीदाबाद की सड़क है. संजय सिंह ने कहा कि फरीदाबाद की सड़क को दिल्ली का बात कर केजरीवाल के खिलाफ झूठ प्रचारित किया जा रहा है. इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई बीजेपी पर करनी चाहिए.

भाजपा को सवाल पूछने का हक नहीं: भाजपा लगातार आरोप लगाती आ रही है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया. इस पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने कला धन लाकर 15-15 लाख रुपये लोगों को देंगे, किसानों के फसल का दाम दोगुना करेंगे, 15 अगस्त 2022 तक सबको पक्का मकान देंगे, 50 रुपये में पेट्रोल और 40 रुपये लीटर डीजल हो जाएगा ये सब वादे भाजपा ने किए थे. क्या इन्होंने किया?. गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपये से 1200 रुपये हो गया. सरसों का तेल 300 रुपये लीटर, लहसुन 300 रुपये किलो बिक रहा. 200 रुपये किलो टमाटर 300 रुपये किलो प्याज तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कह दिया कि हम तो प्याज खाते ही नहीं. देश के साथ झूठ बोलने और भारत माता की सीमा के साथ गद्दारी करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. ऐसी पार्टी को आम आदमी पार्टी से एक भी सवाल पूछने का हक नहीं है.

पंजाब में महिलाओं को 1 हजार रुपये भी देंगे: संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में हमने 300 यूनिट बिजली फ्री दी है. पंजाब में सालों से सूखे पड़े नहरे में पानी लाया, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक अच्छे बनाए. 50000 सरकारी नौकरियां दी. इनके साथ अन्य कई महत्वपूर्ण काम पंजाब में भगवंत मन की सरकार ने किया. महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा भी पूरा किया जाएगा. हमने इतने सारे काम गिना दिए, लेकिन भाजपा एक काम गिनाए. भाजपा ने कहा था हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे क्या इस देश के नौजवानों को नौकरियां मिल गई.

ये भी पढ़ें:

  1. अन्ना हजारे के आंदोलन में रहे मुनीश कुमार नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को देंगे टक्कर!
  2. भाजपा की दूसरी सूची में आठ पार्षदों, चार पूर्व और एक मौजूदा विधायक को टिकट, जानिए इनके बारे में
  3. Delhi Election 2025: दिल्ली में किसे मिलेगा 'नारी शक्ति' का साथ ?, जानिए, महिलाओं के मन में क्या है?
  4. पीएम नरेंद्र मोदी या अरविंद केजरीवाल, किसके चेहरे पर चलेगी दिल्ली की राजनीति ? जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.