नई दिल्ली:माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में प्रॉब्लम होने की वजह से विश्वभर में एयरलाइंस की सर्विस प्रभावित हो गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एयरलाइन सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है. इस आउटेज पर दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा, "वैश्विक आईटी आउटेज के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुईं हैं. हम अपने यात्रियों को असुविधा कम करने के लिए अपने पार्टनर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरलाइन के संपर्क में रहें. और यात्रा से पहले अपने-अपने एयरलाइन के हेल्प डेस्क पर जानकारी लेकर ही यात्रा के लिए घर से निकले."
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी से दिल्ली एयरपोर्ट पर सेवा अस्त-व्यस्त; दिल्ली पुलिस ने किया किडनी रैकेट का भंडाफोड़ - DELHI BIG NEWS UPDATE LIVE - DELHI BIG NEWS UPDATE LIVE
Published : Jul 19, 2024, 10:35 AM IST
|Updated : Jul 19, 2024, 3:20 PM IST
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में प्रॉब्लम होने की वजह से विश्वभर में एयरलाइंस की सर्विस प्रभावित हो गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी एयरलाइन सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है. उधर,दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश किया है, जानिए क्या हैं दिल्ली की और बड़ी खबरें.
LIVE FEED
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी से दिल्ली एयरपोर्ट पर सेवा अस्त-व्यस्त
दिल्ली में आज बारिश का अनुमान
नई दिल्ली: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. गर्जन वाले बादल बनने और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. जबकि कल कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई.
दिल्ली पुलिस ने किया किडनी रैकेट का भंडाफोड़, 8 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध तरीके से किडनी ट्रांसप्लांट का रैकेट चला रहे थे. यह पूरा रैकेट फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देश के 5 राज्यों में स्थित अस्पतालों में चलाया जा रहा था.
सैन फ्रैंसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, Russia में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया के एक विमान को बृहस्पतिवार को तकनीकी दिक्कत के कारण रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयरलाइन ने यह जानकारी दी. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि, "दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-183 को एक तकनीकी कारण से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (यूएनकेएल) पर उतारा गया. प्लेन में मौजूद सभी 225 यात्रियों और उड़ान चालक दल के 19 सदस्य सुरक्षित हैं. एयर इंडिया लगातार सरकारी एजेंसियों और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं. यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को भेजने के लिए फ्लाइट का इंतजाम किया जा रहा है."
वर्षों बाद दिल्ली पुलिस की वर्दी में होने जा रहा बदलाव
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस अब जल्द ही नए लुक में नजर आएगी. दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर से कांस्टेबल रैंक के जवानों की वर्दी बदलने की योजना बना रही है. दिल्ली पुलिसकर्मी वर्दी की जगह कार्गो और टी-शर्ट पहन सकते हैं. दिल्ली पुलिस में इस समय 90 हजार से अधिक कर्मी हैं. इनमें दानिप्स और एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली पुलिस की वर्दी का रंग खाकी ही रहेगा, लेकिन इसके वर्दी के कपड़े और डिजाइन सहित अन्य पहलुओं में बदलाव होंगे.