ETV Bharat / state

भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है: अरविंद केजरीवाल - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

Updated : 3 minutes ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा 'हाई' है. हर राजनीतिक दल लोगों को अपनी तरफ करने का भरसक प्रयास करने में जुट गया है. उधर चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से तय समय सीमा के अंदर ही सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने की अपील भी की है.

LIVE FEED

1:45 PM, 10 Jan 2025 (IST)

नई सीट की तलाश में हैं अरविंद केजरीवाल: देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, जहां तक ​​आम आदमी पार्टी की बात है, जब से संदीप दीक्षित नई दिल्ली आए हैं, उन्हें (अरविंद केजरीवाल) नई दिल्ली से आगे कुछ नजर नहीं आ रहा है. कभी-कभी वह (अरविंद केजरीवाल) पैसा कहते हैं बांटा जा रहा है और कभी कहते हैं कि निर्वाचन क्षेत्र से बाहरी लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है, क्या उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है, वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, क्या हर व्यक्ति की आवाज बनना उनका कर्तव्य नहीं है? केवल नई दिल्ली तक ही सीमित है, जब से हमने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जब से हमने अपनी गारंटी की घोषणा की है, मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल एक नई सीट की तलाश में हैं.

1:29 PM, 10 Jan 2025 (IST)

बीजेपी बुरी तरह से चुनाव हार रही: दुर्गेश पाठक

राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने कहा, बीजेपी बुरी तरह से चुनाव हार रही है. इससे डरकर वे अनैतिक व्यवहार कर रहे हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता 2-3 हजार वोट डिलीट कराने के लिए याचिका दायर कर रहा है. लोगों को उनके घरों में 1100-1100 रुपये बांटे जा रहे हैं. फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं, ये सारी जानकारी हमने कल चुनाव आयोग को दे दी है.

12:46 PM, 10 Jan 2025 (IST)

भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है: केजरीवाल

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है. दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रही है. महिलाओं के लिए अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है. यह उनकी नफरत के कारण है कि वे पिछले 25 वर्षों में दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं. मैंने दिल्ली के लोगों को आश्वासन दिया है कि आप सरकार बनने पर, आरडब्ल्यूए को अपने संबंधित क्षेत्रों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार से धन मिलेगा. पुलिस को बदलना हमारा मकसद नहीं है. बीजेपी अब धरना पार्टी बन गई है. कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि बीजेपी रोहिंग्याओं के नाम पर पुवंचल के लोगों के वोट काट रही है.

12:44 PM, 10 Jan 2025 (IST)

भाजपा कार्यकर्ताओं को लिया गया हिरासत में

पूर्वांचल के मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

12:42 PM, 10 Jan 2025 (IST)

जब छठ घाट तोड़ा गया तो मनोज तिवारी कहां थे: सौरभ भारद्वाज

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था तो मनोज तिवारी कहां थे. कहां था पूर्वांचल मोर्चा? मेरे निर्वाचन क्षेत्र में जब छठ घाट तोड़ा गया तो मनोज तिवारी कहां थे. हमने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, क्योंकि वे AAP को वोट देते हैं.

12:38 PM, 10 Jan 2025 (IST)

दिल्ली के लोग बीजेपी को लाना चाहते हैं: मनजिंदर सिंह सिरसा

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, दिल्ली के लोग गुरुग्राम की तरह विकास के लिए आप-दा को हटाकर बीजेपी को लाना चाहते हैं. दिल्ली में एक साल के अंदर गंदा पानी पीने से 21,000 लोगों की मौत हो गई. अब जब अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं तो कह रहे हैं कि वोटर्स सही नहीं हैं क्योंकि वो पूर्वांचल से आए हैं. इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने के लिए भगवंत मान 50 लाख रुपए खर्च करके फ्लाइट से आए. भाजपा देश के हर कोने से मतदाताओं का स्वागत करती है. यह शर्म की बात है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वाचल के मतदाताओं को उनके नाम से पुकारा और बांग्लादेशी रोहिंग्याओं का स्वागत किया. पिछले 10 वर्षों में जाट को उचित सम्मान क्यों नहीं दिया गया? अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में एक भी जाट को टिकट नहीं दिया और अब उन्हें हर परिवार की याद आती है.

12:36 PM, 10 Jan 2025 (IST)

अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि भाजपा ने अशोक रोड से उनके आवास तक 'पूर्वांचल सम्मान मार्च' का आयोजन किया है.

12:21 PM, 10 Jan 2025 (IST)

अरविंद केजरीवाल की बेचैनी बढ़ गई है: अलका लांबा

कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने एक बार कहा था कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली पर बोझ हैं. आज दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. वोटरों की संख्या कुछ हजार घटने या बढ़ने से अरविंद केजरीवाल की बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने नई सीट की तलाश शुरू कर दी है और नई दिल्ली छोड़ने की योजना बना रहे हैं. हम इस पर भी नजर रख रहे हैं कि किसका वोट कटा है, दिल्ली के लोग हमें बताएंगे.

12:02 PM, 10 Jan 2025 (IST)

भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्वांचल के लोगों पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों के विरोध में अशोक रोड से उनके आवास तक 'पूर्वांचल सम्मान मार्च' निकालकर प्रदर्शन किया.

10:43 AM, 10 Jan 2025 (IST)

पूर्वांचली लोगों को सबसे अधिक योगदान: प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'दिल्ली के विकास में सबसे ज्यादा योगदान पूर्वाचल के लोगों का रहा है-चाहे व्यापार हो या नौकरी. अरविंद केजरीवाल हों या बीजेपी, अगर कोई उन्हें बाहरी कहता है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

10:37 AM, 10 Jan 2025 (IST)

यह कोई पूर्वांचल या एंटी पूर्वांचल मामला नहीं: संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत कर मतदाताओं से मुलाकात की. वहीं अरविंद केजरीवाल के फ्रॉ वोटर और बीजेपी द्वारा उन पर यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करने के आरोप पर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह कोई पूर्वांचल या एंटी पूर्वांचल मामला नहीं है. अगर आप किसी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपका वहां वोट पड़ेगा. हमने देखा कि किसी विशेष क्षेत्र के गैर-निवासियों का उस क्षेत्र में वोट था और क्षेत्र के निवासियों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए थे. सभी पार्टियां ऐसा करती हैं. यह सच है कि गलत मतदाता जोड़े गए हैं.' आप को इस पर चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए. मामला यह नहीं है कि ये मतदाता कहां से आ रहे हैं, बल्कि यह है कि मतदाता उस क्षेत्र का निवासी है या नहीं. यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि सही मतदाता सही जगह पर वोट डाले.

10:09 AM, 10 Jan 2025 (IST)

पूर्वांचल के लोगों का अपमान करना केजरीवाल की पहचान: शहजाद पूनावाला

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, पूर्वांचल के लोगों का अपमान करना आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की पहचान बन गई है. रोहिंग्याओं के लिए वोटर आईडी बनाने वाले अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को पहचानने में नाकाम हैं. उनके बयान से कि यूपी और बिहार के लोग फर्जी हैं और दिल्ली आकर फर्जी वोट डालते हैं, इससे पूर्वाचल के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. यह कोई संयोग नहीं, बल्कि स्पष्ट तौर पर सोचा-समझा प्रयोग है. इससे पहले अवध ओझा ने कहा था कि यूपी और बिहार के लोग आलसी हैं. यहां तक ​​कि अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि पूर्वाचल के लोग 500 रुपये देकर 5 लाख रुपये का इलाज कराते हैं और वे दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा पर बोझ हैं. उनकी गठबंधन सहयोगी डीएमके पूर्वाचल के लोगों को टॉयलेट साफ करने वाला कहती है.

9:05 AM, 10 Jan 2025 (IST)

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने जाएंगे देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने जाएंगे. उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेंद्र नाथ भी होंगे.

7:20 AM, 10 Jan 2025 (IST)

केजरीवाल के बयान का विरोध जताने के लिए मार्च का नेतृत्व करेंगे मनोज तिवारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार वोटर लिस्ट में आप समर्थकों का नाम काटने की शिकायत कर चुके अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम को यूपी-बिहार वालों को लेकर जो बयान दिया, वह तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा कार्यकर्ताओं के साथ अरविंद केजरीवाल के निवास पर प्रदर्शन कर उस बयान का विरोध जताएंगे. इसे पूर्वांचल सम्मान मार्च नाम दिया है. गुरुवार को केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात करने के बाद कहा था बीजेपी नेता दिल्ली में यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के नाम का जिक्र किया. इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने निंदा की है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को कितनी नफरत करते हैं कि, इसका बहुत बार उदाहरण मिल चुका है.

6:58 AM, 10 Jan 2025 (IST)

आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. साथ ही चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. शुक्रवार से उम्मीदवार अपने संबंधित जिले के निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से नामांकन फार्म प्राप्त कर सकते हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा 'हाई' है. हर राजनीतिक दल लोगों को अपनी तरफ करने का भरसक प्रयास करने में जुट गया है. उधर चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से तय समय सीमा के अंदर ही सभी प्रक्रियाओं को पूरी करने की अपील भी की है.

LIVE FEED

1:45 PM, 10 Jan 2025 (IST)

नई सीट की तलाश में हैं अरविंद केजरीवाल: देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, जहां तक ​​आम आदमी पार्टी की बात है, जब से संदीप दीक्षित नई दिल्ली आए हैं, उन्हें (अरविंद केजरीवाल) नई दिल्ली से आगे कुछ नजर नहीं आ रहा है. कभी-कभी वह (अरविंद केजरीवाल) पैसा कहते हैं बांटा जा रहा है और कभी कहते हैं कि निर्वाचन क्षेत्र से बाहरी लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है, क्या उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है, वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, क्या हर व्यक्ति की आवाज बनना उनका कर्तव्य नहीं है? केवल नई दिल्ली तक ही सीमित है, जब से हमने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जब से हमने अपनी गारंटी की घोषणा की है, मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल एक नई सीट की तलाश में हैं.

1:29 PM, 10 Jan 2025 (IST)

बीजेपी बुरी तरह से चुनाव हार रही: दुर्गेश पाठक

राजिंदर नगर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने कहा, बीजेपी बुरी तरह से चुनाव हार रही है. इससे डरकर वे अनैतिक व्यवहार कर रहे हैं. बीजेपी का हर कार्यकर्ता 2-3 हजार वोट डिलीट कराने के लिए याचिका दायर कर रहा है. लोगों को उनके घरों में 1100-1100 रुपये बांटे जा रहे हैं. फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं, ये सारी जानकारी हमने कल चुनाव आयोग को दे दी है.

12:46 PM, 10 Jan 2025 (IST)

भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है: केजरीवाल

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है. दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रही है. महिलाओं के लिए अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है. यह उनकी नफरत के कारण है कि वे पिछले 25 वर्षों में दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं. मैंने दिल्ली के लोगों को आश्वासन दिया है कि आप सरकार बनने पर, आरडब्ल्यूए को अपने संबंधित क्षेत्रों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार से धन मिलेगा. पुलिस को बदलना हमारा मकसद नहीं है. बीजेपी अब धरना पार्टी बन गई है. कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि बीजेपी रोहिंग्याओं के नाम पर पुवंचल के लोगों के वोट काट रही है.

12:44 PM, 10 Jan 2025 (IST)

भाजपा कार्यकर्ताओं को लिया गया हिरासत में

पूर्वांचल के मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बाद पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

12:42 PM, 10 Jan 2025 (IST)

जब छठ घाट तोड़ा गया तो मनोज तिवारी कहां थे: सौरभ भारद्वाज

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था तो मनोज तिवारी कहां थे. कहां था पूर्वांचल मोर्चा? मेरे निर्वाचन क्षेत्र में जब छठ घाट तोड़ा गया तो मनोज तिवारी कहां थे. हमने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, क्योंकि वे AAP को वोट देते हैं.

12:38 PM, 10 Jan 2025 (IST)

दिल्ली के लोग बीजेपी को लाना चाहते हैं: मनजिंदर सिंह सिरसा

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, दिल्ली के लोग गुरुग्राम की तरह विकास के लिए आप-दा को हटाकर बीजेपी को लाना चाहते हैं. दिल्ली में एक साल के अंदर गंदा पानी पीने से 21,000 लोगों की मौत हो गई. अब जब अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं तो कह रहे हैं कि वोटर्स सही नहीं हैं क्योंकि वो पूर्वांचल से आए हैं. इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करने के लिए भगवंत मान 50 लाख रुपए खर्च करके फ्लाइट से आए. भाजपा देश के हर कोने से मतदाताओं का स्वागत करती है. यह शर्म की बात है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वाचल के मतदाताओं को उनके नाम से पुकारा और बांग्लादेशी रोहिंग्याओं का स्वागत किया. पिछले 10 वर्षों में जाट को उचित सम्मान क्यों नहीं दिया गया? अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में एक भी जाट को टिकट नहीं दिया और अब उन्हें हर परिवार की याद आती है.

12:36 PM, 10 Jan 2025 (IST)

अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि भाजपा ने अशोक रोड से उनके आवास तक 'पूर्वांचल सम्मान मार्च' का आयोजन किया है.

12:21 PM, 10 Jan 2025 (IST)

अरविंद केजरीवाल की बेचैनी बढ़ गई है: अलका लांबा

कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने एक बार कहा था कि पूर्वांचल के लोग दिल्ली पर बोझ हैं. आज दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. वोटरों की संख्या कुछ हजार घटने या बढ़ने से अरविंद केजरीवाल की बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने नई सीट की तलाश शुरू कर दी है और नई दिल्ली छोड़ने की योजना बना रहे हैं. हम इस पर भी नजर रख रहे हैं कि किसका वोट कटा है, दिल्ली के लोग हमें बताएंगे.

12:02 PM, 10 Jan 2025 (IST)

भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्वांचल के लोगों पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों के विरोध में अशोक रोड से उनके आवास तक 'पूर्वांचल सम्मान मार्च' निकालकर प्रदर्शन किया.

10:43 AM, 10 Jan 2025 (IST)

पूर्वांचली लोगों को सबसे अधिक योगदान: प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'दिल्ली के विकास में सबसे ज्यादा योगदान पूर्वाचल के लोगों का रहा है-चाहे व्यापार हो या नौकरी. अरविंद केजरीवाल हों या बीजेपी, अगर कोई उन्हें बाहरी कहता है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

10:37 AM, 10 Jan 2025 (IST)

यह कोई पूर्वांचल या एंटी पूर्वांचल मामला नहीं: संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत कर मतदाताओं से मुलाकात की. वहीं अरविंद केजरीवाल के फ्रॉ वोटर और बीजेपी द्वारा उन पर यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करने के आरोप पर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह कोई पूर्वांचल या एंटी पूर्वांचल मामला नहीं है. अगर आप किसी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपका वहां वोट पड़ेगा. हमने देखा कि किसी विशेष क्षेत्र के गैर-निवासियों का उस क्षेत्र में वोट था और क्षेत्र के निवासियों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए थे. सभी पार्टियां ऐसा करती हैं. यह सच है कि गलत मतदाता जोड़े गए हैं.' आप को इस पर चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए. मामला यह नहीं है कि ये मतदाता कहां से आ रहे हैं, बल्कि यह है कि मतदाता उस क्षेत्र का निवासी है या नहीं. यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि सही मतदाता सही जगह पर वोट डाले.

10:09 AM, 10 Jan 2025 (IST)

पूर्वांचल के लोगों का अपमान करना केजरीवाल की पहचान: शहजाद पूनावाला

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, पूर्वांचल के लोगों का अपमान करना आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की पहचान बन गई है. रोहिंग्याओं के लिए वोटर आईडी बनाने वाले अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को पहचानने में नाकाम हैं. उनके बयान से कि यूपी और बिहार के लोग फर्जी हैं और दिल्ली आकर फर्जी वोट डालते हैं, इससे पूर्वाचल के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. यह कोई संयोग नहीं, बल्कि स्पष्ट तौर पर सोचा-समझा प्रयोग है. इससे पहले अवध ओझा ने कहा था कि यूपी और बिहार के लोग आलसी हैं. यहां तक ​​कि अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि पूर्वाचल के लोग 500 रुपये देकर 5 लाख रुपये का इलाज कराते हैं और वे दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा पर बोझ हैं. उनकी गठबंधन सहयोगी डीएमके पूर्वाचल के लोगों को टॉयलेट साफ करने वाला कहती है.

9:05 AM, 10 Jan 2025 (IST)

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने जाएंगे देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने जाएंगे. उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक नरेंद्र नाथ भी होंगे.

7:20 AM, 10 Jan 2025 (IST)

केजरीवाल के बयान का विरोध जताने के लिए मार्च का नेतृत्व करेंगे मनोज तिवारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार वोटर लिस्ट में आप समर्थकों का नाम काटने की शिकायत कर चुके अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम को यूपी-बिहार वालों को लेकर जो बयान दिया, वह तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा कार्यकर्ताओं के साथ अरविंद केजरीवाल के निवास पर प्रदर्शन कर उस बयान का विरोध जताएंगे. इसे पूर्वांचल सम्मान मार्च नाम दिया है. गुरुवार को केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात करने के बाद कहा था बीजेपी नेता दिल्ली में यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के नाम का जिक्र किया. इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने निंदा की है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को कितनी नफरत करते हैं कि, इसका बहुत बार उदाहरण मिल चुका है.

6:58 AM, 10 Jan 2025 (IST)

आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. साथ ही चुनाव के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी. शुक्रवार से उम्मीदवार अपने संबंधित जिले के निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से नामांकन फार्म प्राप्त कर सकते हैं.

Last Updated : 3 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.