दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीलमपुर पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता ने यहां अपने संबोधन में कहा कि नफरत को मुहब्बत से हराएंगे. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम इस संविधान की रक्षा करेंगे. बीजेपी के लोग इस संविधान को खत्म करने पर लगे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले. आप इनसे पूछिए कभी कि ये जातिगत जनगणना के साथ हैं या नहीं? मैंने संसद में पीएम मोदी के सामने कहा था कि आप करिए या नहीं लेकिन हमारी जिस दिन सरकार बनेगी तब आरक्षण को 50% से अधिक कर देंगे और जातिगत जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करवा के रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल में ज्यादा अंतर नहीं है.
दिल्ली में पहली चुनावी सभा में आप और भाजपा पर बरसे राहुल, कहा- 'पीएम मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं' - MISSION DELHI
![ETV Bharat Delhi Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/delhi-1716535171.jpeg)
Published : Jan 13, 2025, 10:21 AM IST
|Updated : Jan 13, 2025, 8:59 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है और हर पार्टी जनता को अपनी तरफ करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसके तहत प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन तो कर ही रहे हैं, उनकी तरफ से नामांकन भरना भी शुरू हो गया है. वहीं नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर किया जा रहा है.
LIVE FEED
दिल्ली चुनाव की अपनी पहली रैली में बोले राहुल गांधी- 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं
-
#WATCH सीलमपुर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, " जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले। आप… pic.twitter.com/BWLYV45H0T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
कांग्रेस का आरोप आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. हमने दिल्लीवालों के दुख-दर्द समझने की कोशिश की है और उसी के अनुसार हमारी गारंटी और घोषणापत्र से उम्मीद की एक किरण लोगों में लौटी है. आज हमारी युवा पीढ़ी बेरोजगारी की मार झेल रही है..हमने हर महीने 8500 रुपए पढ़े-लिखे बेरोजगारों को देने का फैसला किया है.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "... AAP पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है... हमने दिल्लीवालों के दुख-दर्द समझने की कोशिश की है और उसी के अनुसार हमारी गारंटी और घोषणापत्र से उम्मीद की एक किरण लोगों में लौटी है... आज हमारी युवा पीढ़ी बेरोजगारी की… pic.twitter.com/naW4cJzDBm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
चुनाव आयोग से मिले केजरीवाल, बोले- अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोटर शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं, इससे उनका वोट बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं. चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा.
-
#WATCH AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं...चुनाव आयोग ने अवध ओझा जी के वोटर शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं इससे उनका वोट बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं। चुनाव आयोग ने… pic.twitter.com/yMjl6jkvci
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
15 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे अवध ओझा
दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना. मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा.हमें (वोटिंग लिस्ट में नाम डालने का) आश्वासन दिया गया है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारे पास 2 से 3 मुद्दे थे, उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वो इस पर गौर करेंगे. वे (भाजपा) फर्जी वोट बना रहे हैं और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है. यह उनकी बौखलाहट है और उन्हें अपनी हार नजर आ रही है.
-
#WATCH दिल्ली: पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा, "मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना...मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा...हमें(वोटिंग लिस्ट में नाम डालने का) आश्वासन दिया गया है..." pic.twitter.com/nVYqbAkfmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
केजरीवाल केवल झूठ के आधार पर लड़ना चाहते हैं चुनाव: आशीष सूद
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के बयान पर जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार आशीष सूद ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने आज तक अपने प्रचार में कभी नहीं बताया कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लोगों की सुविधा के लिए क्या किया है. उन्होंने केवल शिक्षा, मुफ्त बसों के बारे में झूठ फैलाया. अरविंद केजरीवाल की सरकार कभी सड़कों, पाइपलाइनों, नालियों के बारे में कोई डेटा नहीं देती. वह झुग्गियों को हटाने, भूमि उपयोग बदलने का दावा करते हैं, लेकिन वह केवल इन झूठ के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
-
#WATCH | Delhi | On Delhi LG VK Saxena's statement row, BJP candidate from Janakpuri assembly constituency, Ashish Sood says, "... Arvind Kejriwal has never told in his campaign till date what he has done for the convenience of the people of Delhi in last 10 years... He only… pic.twitter.com/ExmFUKlaGy
— ANI (@ANI) January 13, 2025
पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा नहीं किया: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार फिर से जाट आरक्षण का मुद्दा उठाकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, दिल्ली में जाट समाज दिल्ली सरकार की सूची में ओबीसी में आता है, लेकिन केंद्र सरकार की सूची में नहीं आता है. पीएम मोदी ने 2015 में वादा किया था कि इस सूची तो केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में भी डाला जाएगा, लेकिन उन्होंने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया.
केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली में केंद्र संस्कार के संस्थानों एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और एनडीएमसी में दूसरे अन्य प्रदेशों के जाट समाज लोगों को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज के लोगों को आरक्षण नहीं मिलता. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में राजस्थान के जाट समाज के व्यक्ति को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज के व्यक्ति को आरक्षण नहीं मिलता.
-
BJP जाट समाज को कब OBC लिस्ट में शामिल करेगी❓
— AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2025
♦️ केंद्र सरकार के संस्थानों में दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता है
♦️ नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कई बार जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में डालने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया
♦️ मैं मोदी जी, अमित शाह… pic.twitter.com/5EOpIM7x4D
सीलमपुर में राहुल गांधी की जनसभा
- सीलमपुर में राहुल गांधी मतदाताओं को साधने की करेंगे कोशिश
- सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता सीलमपुर में
- भाजपा ने यहां से कभी नहीं चखा जीत का स्वाद
- जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के नजदीक जीरो पुश्ता ग्राउंड में होगी जनसभा
- कांग्रेस ने इस बार अब्दुल रहमान को बनाया है प्रत्याशी
आप काम नहीं करते, केवल बातें करते हैं: संदीप दीक्षित
इंडिया गठबंधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, अमित शाह विपक्ष के गठबंधन को लेकर चिंतित क्यों हैं? दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं है. उन्हें एक रोडमैप देना चाहिए कि वे कैसे करेंगे. जिस दिल्ली को उनकी सहयोगी आम आदमी पार्टी ने बर्बाद कर दिया, उसे सुधारें. न तो आप और न ही केजरीवाल विकास की बात कर रहे हैं. पिछले 10 साल में इतनी झुग्गियां कैसे आ गईं? शीला दीक्षित के कार्यकाल के समय इतनी झुग्गियां नहीं थीं. केजरीवाल और अमित शाह इतने बड़े नेता हैं, लेकिन क्या उन्होंने वायु प्रदूषण, यातायात, पेयजल के मुद्दे पर एक शब्द भी कहा. आप काम नहीं करते, केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए बातें कहते हैं.
-
#WATCH | On Union Home Minister Amit Shah's statement on the INDIA alliance, Congress candidate from New Delhi seat, Sandeep Dikshit says, "Why is Amit Shah worried about the opposition's alliance? There is no alliance in Delhi. He should give a roadmap on how they will improve… pic.twitter.com/aUxK0BhAIG
— ANI (@ANI) January 13, 2025
इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है: सतीश उपाध्याय
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा, जिस पार्टी ने दिल्ली को अंधेरे में धकेल दिया, जिस पार्टी ने दिल्ली को शराब की नगरी बना दिया, उस पार्टी के लिए दिल्ली में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | BJP candidate from Malviya Nagar Assembly constituency, Satish Upadhyay says, "The party which pushed Delhi into darkness, the party which turned Delhi into a city of liquor, there is no such thing as governance and administration in Delhi... this… pic.twitter.com/xjQYNKqUoC
— ANI (@ANI) January 13, 2025
बीजेपी का झूठ पकड़ा गया: आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा, कल शाम को एलजी साहब ने बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं. डीडीए की मीटिंग हुई, जमीन का इस्तेमाल बदला गया, तो ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है. उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए कोई काम नहीं किया है.
-
#WATCH | Delhi CM Atishi says, "...Yesterday evening, LG sahab issued a statement that Arvind Kejriwal is lying, but the documents are absolutely clear. DDA meeting was held, land use was changed, so it is absolutely clear that BJP's lie has been caught. BJP leaders go to the… pic.twitter.com/QgB2EAIrvP
— ANI (@ANI) January 13, 2025
आतिशी ने कालकाजी मंदिर में नवाया शीश
कालकाजी मंदिर पहुंची सीएम आतिशी ने कहा, आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी मंदिर में कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने आई हूं. कालकाजी माई का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी और कालकाजी, दिल्ली की जनता पर बना रहे. कालकाजी की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं कालकाजी का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि कालकाजी की जनता लड़ रही है. इसके बाद वह गिरिनगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर नामांकन के लिए निकलेंगी.
-
#WATCH | Delhi CM and AAP candidate from the Kalkaji Assembly constituency, Atishi offers prayers at the Kalkaji Temple pic.twitter.com/IqrUzMFYuA
— ANI (@ANI) January 13, 2025
सीएम आतिशी भरेंगी नामांकन
दिल्ली की सीएम आतिशी आज सोमवार को नामांकन फाइल करने जाएंगी. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं. कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी. फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी. पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है. मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा.
-
आज अपना नामांकन भरने जा रही हूँ। कालकाजी मंदिर जाऊँगी और कालका माई का आशीर्वाद लूँगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूँगी।
— Atishi (@AtishiAAP) January 13, 2025
पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा। pic.twitter.com/xlwnPosa6G
राहुल गांधी आज करेंगे जनसभा
सीलमपुर में सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली चुनाव को लेकर पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. यह रैली सीलमपुर में शाम 5:30 बजे आयोजित की जाएगी. इसे 'जय भीम जय संविधान' जनसभा नाम दिया गया है. यह किसी बड़े कांग्रेस नेता की दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पहली रैली होगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी की इस जनसभा की तैयारी में जुटी हुई है.
-
जननायक नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी आज सीलमपुर क्षेत्र में विशेष रैली को संबोधित करेंगे । आइए अन्याय के विरुद्ध न्याय की इस लड़ाई में न्याय योद्धा का साथ दें। pic.twitter.com/hyEk8HhGZ6
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 13, 2025
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है और हर पार्टी जनता को अपनी तरफ करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसके तहत प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन तो कर ही रहे हैं, उनकी तरफ से नामांकन भरना भी शुरू हो गया है. वहीं नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर किया जा रहा है.
LIVE FEED
दिल्ली चुनाव की अपनी पहली रैली में बोले राहुल गांधी- 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीलमपुर पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता ने यहां अपने संबोधन में कहा कि नफरत को मुहब्बत से हराएंगे. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम इस संविधान की रक्षा करेंगे. बीजेपी के लोग इस संविधान को खत्म करने पर लगे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले. आप इनसे पूछिए कभी कि ये जातिगत जनगणना के साथ हैं या नहीं? मैंने संसद में पीएम मोदी के सामने कहा था कि आप करिए या नहीं लेकिन हमारी जिस दिन सरकार बनेगी तब आरक्षण को 50% से अधिक कर देंगे और जातिगत जनगणना लोकसभा और राज्यसभा में पास करवा के रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल में ज्यादा अंतर नहीं है.
-
#WATCH सीलमपुर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, " जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता क्योंकि दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले। आप… pic.twitter.com/BWLYV45H0T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
कांग्रेस का आरोप आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. हमने दिल्लीवालों के दुख-दर्द समझने की कोशिश की है और उसी के अनुसार हमारी गारंटी और घोषणापत्र से उम्मीद की एक किरण लोगों में लौटी है. आज हमारी युवा पीढ़ी बेरोजगारी की मार झेल रही है..हमने हर महीने 8500 रुपए पढ़े-लिखे बेरोजगारों को देने का फैसला किया है.
-
#WATCH दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "... AAP पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है... हमने दिल्लीवालों के दुख-दर्द समझने की कोशिश की है और उसी के अनुसार हमारी गारंटी और घोषणापत्र से उम्मीद की एक किरण लोगों में लौटी है... आज हमारी युवा पीढ़ी बेरोजगारी की… pic.twitter.com/naW4cJzDBm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
चुनाव आयोग से मिले केजरीवाल, बोले- अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर होगा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने अवध ओझा के वोटर शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं, इससे उनका वोट बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं. चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा.
-
#WATCH AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं...चुनाव आयोग ने अवध ओझा जी के वोटर शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं इससे उनका वोट बन जाएगा और वो अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं। चुनाव आयोग ने… pic.twitter.com/yMjl6jkvci
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
15 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे अवध ओझा
दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा कि मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना. मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा.हमें (वोटिंग लिस्ट में नाम डालने का) आश्वासन दिया गया है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हमारे पास 2 से 3 मुद्दे थे, उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वो इस पर गौर करेंगे. वे (भाजपा) फर्जी वोट बना रहे हैं और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र को निशाना बनाया जा रहा है. यह उनकी बौखलाहट है और उन्हें अपनी हार नजर आ रही है.
-
#WATCH दिल्ली: पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा, "मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना...मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा...हमें(वोटिंग लिस्ट में नाम डालने का) आश्वासन दिया गया है..." pic.twitter.com/nVYqbAkfmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
केजरीवाल केवल झूठ के आधार पर लड़ना चाहते हैं चुनाव: आशीष सूद
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के बयान पर जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार आशीष सूद ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने आज तक अपने प्रचार में कभी नहीं बताया कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के लोगों की सुविधा के लिए क्या किया है. उन्होंने केवल शिक्षा, मुफ्त बसों के बारे में झूठ फैलाया. अरविंद केजरीवाल की सरकार कभी सड़कों, पाइपलाइनों, नालियों के बारे में कोई डेटा नहीं देती. वह झुग्गियों को हटाने, भूमि उपयोग बदलने का दावा करते हैं, लेकिन वह केवल इन झूठ के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.
-
#WATCH | Delhi | On Delhi LG VK Saxena's statement row, BJP candidate from Janakpuri assembly constituency, Ashish Sood says, "... Arvind Kejriwal has never told in his campaign till date what he has done for the convenience of the people of Delhi in last 10 years... He only… pic.twitter.com/ExmFUKlaGy
— ANI (@ANI) January 13, 2025
पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा नहीं किया: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार फिर से जाट आरक्षण का मुद्दा उठाकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, दिल्ली में जाट समाज दिल्ली सरकार की सूची में ओबीसी में आता है, लेकिन केंद्र सरकार की सूची में नहीं आता है. पीएम मोदी ने 2015 में वादा किया था कि इस सूची तो केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में भी डाला जाएगा, लेकिन उन्होंने अब तक अपना वादा पूरा नहीं किया.
केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली में केंद्र संस्कार के संस्थानों एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और एनडीएमसी में दूसरे अन्य प्रदेशों के जाट समाज लोगों को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज के लोगों को आरक्षण नहीं मिलता. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में राजस्थान के जाट समाज के व्यक्ति को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज के व्यक्ति को आरक्षण नहीं मिलता.
-
BJP जाट समाज को कब OBC लिस्ट में शामिल करेगी❓
— AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2025
♦️ केंद्र सरकार के संस्थानों में दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता है
♦️ नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कई बार जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में डालने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया
♦️ मैं मोदी जी, अमित शाह… pic.twitter.com/5EOpIM7x4D
सीलमपुर में राहुल गांधी की जनसभा
- सीलमपुर में राहुल गांधी मतदाताओं को साधने की करेंगे कोशिश
- सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता सीलमपुर में
- भाजपा ने यहां से कभी नहीं चखा जीत का स्वाद
- जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के नजदीक जीरो पुश्ता ग्राउंड में होगी जनसभा
- कांग्रेस ने इस बार अब्दुल रहमान को बनाया है प्रत्याशी
आप काम नहीं करते, केवल बातें करते हैं: संदीप दीक्षित
इंडिया गठबंधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, अमित शाह विपक्ष के गठबंधन को लेकर चिंतित क्यों हैं? दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं है. उन्हें एक रोडमैप देना चाहिए कि वे कैसे करेंगे. जिस दिल्ली को उनकी सहयोगी आम आदमी पार्टी ने बर्बाद कर दिया, उसे सुधारें. न तो आप और न ही केजरीवाल विकास की बात कर रहे हैं. पिछले 10 साल में इतनी झुग्गियां कैसे आ गईं? शीला दीक्षित के कार्यकाल के समय इतनी झुग्गियां नहीं थीं. केजरीवाल और अमित शाह इतने बड़े नेता हैं, लेकिन क्या उन्होंने वायु प्रदूषण, यातायात, पेयजल के मुद्दे पर एक शब्द भी कहा. आप काम नहीं करते, केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए बातें कहते हैं.
-
#WATCH | On Union Home Minister Amit Shah's statement on the INDIA alliance, Congress candidate from New Delhi seat, Sandeep Dikshit says, "Why is Amit Shah worried about the opposition's alliance? There is no alliance in Delhi. He should give a roadmap on how they will improve… pic.twitter.com/aUxK0BhAIG
— ANI (@ANI) January 13, 2025
इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है: सतीश उपाध्याय
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा, जिस पार्टी ने दिल्ली को अंधेरे में धकेल दिया, जिस पार्टी ने दिल्ली को शराब की नगरी बना दिया, उस पार्टी के लिए दिल्ली में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है.
-
#WATCH | #DelhiElections2025 | BJP candidate from Malviya Nagar Assembly constituency, Satish Upadhyay says, "The party which pushed Delhi into darkness, the party which turned Delhi into a city of liquor, there is no such thing as governance and administration in Delhi... this… pic.twitter.com/xjQYNKqUoC
— ANI (@ANI) January 13, 2025
बीजेपी का झूठ पकड़ा गया: आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा, कल शाम को एलजी साहब ने बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं. डीडीए की मीटिंग हुई, जमीन का इस्तेमाल बदला गया, तो ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है. उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए कोई काम नहीं किया है.
-
#WATCH | Delhi CM Atishi says, "...Yesterday evening, LG sahab issued a statement that Arvind Kejriwal is lying, but the documents are absolutely clear. DDA meeting was held, land use was changed, so it is absolutely clear that BJP's lie has been caught. BJP leaders go to the… pic.twitter.com/QgB2EAIrvP
— ANI (@ANI) January 13, 2025
आतिशी ने कालकाजी मंदिर में नवाया शीश
कालकाजी मंदिर पहुंची सीएम आतिशी ने कहा, आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी मंदिर में कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने आई हूं. कालकाजी माई का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी और कालकाजी, दिल्ली की जनता पर बना रहे. कालकाजी की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं कालकाजी का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि कालकाजी की जनता लड़ रही है. इसके बाद वह गिरिनगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर नामांकन के लिए निकलेंगी.
-
#WATCH | Delhi CM and AAP candidate from the Kalkaji Assembly constituency, Atishi offers prayers at the Kalkaji Temple pic.twitter.com/IqrUzMFYuA
— ANI (@ANI) January 13, 2025
सीएम आतिशी भरेंगी नामांकन
दिल्ली की सीएम आतिशी आज सोमवार को नामांकन फाइल करने जाएंगी. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं. कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी. फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी. पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है. मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा.
-
आज अपना नामांकन भरने जा रही हूँ। कालकाजी मंदिर जाऊँगी और कालका माई का आशीर्वाद लूँगी। फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूँगी।
— Atishi (@AtishiAAP) January 13, 2025
पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा। pic.twitter.com/xlwnPosa6G
राहुल गांधी आज करेंगे जनसभा
सीलमपुर में सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली चुनाव को लेकर पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. यह रैली सीलमपुर में शाम 5:30 बजे आयोजित की जाएगी. इसे 'जय भीम जय संविधान' जनसभा नाम दिया गया है. यह किसी बड़े कांग्रेस नेता की दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पहली रैली होगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी की इस जनसभा की तैयारी में जुटी हुई है.
-
जननायक नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी आज सीलमपुर क्षेत्र में विशेष रैली को संबोधित करेंगे । आइए अन्याय के विरुद्ध न्याय की इस लड़ाई में न्याय योद्धा का साथ दें। pic.twitter.com/hyEk8HhGZ6
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 13, 2025