इंडिया गठबंधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, अमित शाह विपक्ष के गठबंधन को लेकर चिंतित क्यों हैं? दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं है. उन्हें एक रोडमैप देना चाहिए कि वे कैसे करेंगे. जिस दिल्ली को उनकी सहयोगी आम आदमी पार्टी ने बर्बाद कर दिया, उसे सुधारें. न तो आप और न ही केजरीवाल विकास की बात कर रहे हैं. पिछले 10 साल में इतनी झुग्गियां कैसे आ गईं? शीला दीक्षित के कार्यकाल के समय इतनी झुग्गियां नहीं थीं. केजरीवाल और अमित शाह इतने बड़े नेता हैं, लेकिन क्या उन्होंने वायु प्रदूषण, यातायात, पेयजल के मुद्दे पर एक शब्द भी कहा. आप काम नहीं करते, केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए बातें कहते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीलमपुर में राहुल गांधी करेंगे जनसभा को संबोधित, CM आतिशी ने LG पर साधा निशाना - MISSION DELHI
Published : Jan 13, 2025, 10:21 AM IST
|Updated : Jan 13, 2025, 12:39 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है और हर पार्टी जनता को अपनी तरफ करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसके तहत प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन तो कर ही रहे हैं, उनकी तरफ से नामांकन भरना भी शुरू हो गया है. वहीं नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर किया जा रहा है.
LIVE FEED
आप काम नहीं करते, केवल बातें करते हैं: संदीप दीक्षित
इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है: सतीश उपाध्याय
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा, जिस पार्टी ने दिल्ली को अंधेरे में धकेल दिया, जिस पार्टी ने दिल्ली को शराब की नगरी बना दिया, उस पार्टी के लिए दिल्ली में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है.
बीजेपी का झूठ पकड़ा गया: आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा, कल शाम को एलजी साहब ने बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं. डीडीए की मीटिंग हुई, जमीन का इस्तेमाल बदला गया, तो ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है. उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए कोई काम नहीं किया है.
आतिशी ने कालकाजी मंदिर में नवाया शीश
कालकाजी मंदिर पहुंची सीएम आतिशी ने कहा, आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी मंदिर में कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने आई हूं. कालकाजी माई का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी और कालकाजी, दिल्ली की जनता पर बना रहे. कालकाजी की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं कालकाजी का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि कालकाजी की जनता लड़ रही है. इसके बाद वह गिरिनगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर नामांकन के लिए निकलेंगी.
सीएम आतिशी भरेंगी नामांकन
दिल्ली की सीएम आतिशी आज सोमवार को नामांकन फाइल करने जाएंगी. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं. कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी. फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी. पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है. मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा.
राहुल गांधी आज करेंगे जनसभा
सीलमपुर में सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली चुनाव को लेकर पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. यह रैली सीलमपुर में शाम 5:30 बजे आयोजित की जाएगी. इसे 'जय भीम जय संविधान' जनसभा नाम दिया गया है. यह किसी बड़े कांग्रेस नेता की दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पहली रैली होगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी की इस जनसभा की तैयारी में जुटी हुई है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है और हर पार्टी जनता को अपनी तरफ करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसके तहत प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन तो कर ही रहे हैं, उनकी तरफ से नामांकन भरना भी शुरू हो गया है. वहीं नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर किया जा रहा है.
LIVE FEED
आप काम नहीं करते, केवल बातें करते हैं: संदीप दीक्षित
इंडिया गठबंधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, अमित शाह विपक्ष के गठबंधन को लेकर चिंतित क्यों हैं? दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं है. उन्हें एक रोडमैप देना चाहिए कि वे कैसे करेंगे. जिस दिल्ली को उनकी सहयोगी आम आदमी पार्टी ने बर्बाद कर दिया, उसे सुधारें. न तो आप और न ही केजरीवाल विकास की बात कर रहे हैं. पिछले 10 साल में इतनी झुग्गियां कैसे आ गईं? शीला दीक्षित के कार्यकाल के समय इतनी झुग्गियां नहीं थीं. केजरीवाल और अमित शाह इतने बड़े नेता हैं, लेकिन क्या उन्होंने वायु प्रदूषण, यातायात, पेयजल के मुद्दे पर एक शब्द भी कहा. आप काम नहीं करते, केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए बातें कहते हैं.
इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है: सतीश उपाध्याय
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा, जिस पार्टी ने दिल्ली को अंधेरे में धकेल दिया, जिस पार्टी ने दिल्ली को शराब की नगरी बना दिया, उस पार्टी के लिए दिल्ली में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है.
बीजेपी का झूठ पकड़ा गया: आतिशी
दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा, कल शाम को एलजी साहब ने बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं. डीडीए की मीटिंग हुई, जमीन का इस्तेमाल बदला गया, तो ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है. उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए कोई काम नहीं किया है.
आतिशी ने कालकाजी मंदिर में नवाया शीश
कालकाजी मंदिर पहुंची सीएम आतिशी ने कहा, आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी मंदिर में कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने आई हूं. कालकाजी माई का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी और कालकाजी, दिल्ली की जनता पर बना रहे. कालकाजी की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मैं कालकाजी का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि कालकाजी की जनता लड़ रही है. इसके बाद वह गिरिनगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर नामांकन के लिए निकलेंगी.
सीएम आतिशी भरेंगी नामांकन
दिल्ली की सीएम आतिशी आज सोमवार को नामांकन फाइल करने जाएंगी. उन्होंने X पर पोस्ट किया, 'आज अपना नामांकन भरने जा रही हूं. कालकाजी मंदिर जाऊंगी और कालका माई का आशीर्वाद लूंगी. फिर गिरी नगर गुरुद्वारे में अरदास कर, नामांकन रैली की शुरुआत करूंगी. पिछले 5 साल, कालकाजी के मेरे परिवार से, मुझे बहुत प्यार मिला है. मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा.
राहुल गांधी आज करेंगे जनसभा
सीलमपुर में सोमवार को राहुल गांधी दिल्ली चुनाव को लेकर पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. यह रैली सीलमपुर में शाम 5:30 बजे आयोजित की जाएगी. इसे 'जय भीम जय संविधान' जनसभा नाम दिया गया है. यह किसी बड़े कांग्रेस नेता की दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पहली रैली होगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी की इस जनसभा की तैयारी में जुटी हुई है.