नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने ठगी करने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. गिरफ्त में आए आरोपी विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करते थे. पुलिस ने गिरोह में शामिल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में कंप्यूटर और डेक्सटॉप बरामद किया गया है. डीसीपी हेमंत कुमार तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है.
डीसीपी ने बताया कि काल सेंटर से चीटिंग के बारे में जानकारी मिली थी. उसके बाद पुलिस टीम ने मामले की काफी छानबीन की. जब पूरी जानकारी मिल गई उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग कॉल सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने सिर्फ 26 लोगों को गिरफ्तार ही नहीं किया, बल्कि 40 लोगों को हिरासत में भी लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. कॉल सेंटर से काफी मात्रा में सामान भी बरामद किए गए हैं, जो चीटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. गिरफ्तार आरोपियों में कई महिलाएं शामिल हैं.