दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 26 गिरफ्तार - फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

Fake Call Center Busted In Delhi: दिल्ली पुलिस की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमेरिकी लोगों के साथ ठगी करते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 6:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने ठगी करने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है. गिरफ्त में आए आरोपी विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करते थे. पुलिस ने गिरोह में शामिल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में कंप्यूटर और डेक्सटॉप बरामद किया गया है. डीसीपी हेमंत कुमार तिवारी ने इस बात की पुष्टि की है.

डीसीपी ने बताया कि काल सेंटर से चीटिंग के बारे में जानकारी मिली थी. उसके बाद पुलिस टीम ने मामले की काफी छानबीन की. जब पूरी जानकारी मिल गई उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग कॉल सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने सिर्फ 26 लोगों को गिरफ्तार ही नहीं किया, बल्कि 40 लोगों को हिरासत में भी लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. कॉल सेंटर से काफी मात्रा में सामान भी बरामद किए गए हैं, जो चीटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. गिरफ्तार आरोपियों में कई महिलाएं शामिल हैं.

पुलिस के अनुसार, इनमें से 23 आरोपी अकेले नारायणा में कॉल सेंटर से गिरफ्तार किए गए हैं. यह सभी अमेरिका के नागरिकों को ज्यादातर टारगेट करते थे. कई नामी कंपनियों का नाम लेकर बेवकूफ बनाकर चीटिंग करते थे. पकड़े गए आरोपियों में मोहित बंसल उर्फ काकू शुभम बंसल शामिल हैं. ये कॉल सेंटर नारायणा विहार में चलाते थे. नारायणा से 21 लैपटॉप, 24 मोबाइल और कैश बरामद किए गए हैं.

वहीं, एडिशनल डीसीपी सुनील पांचाल की देखरेख में पुलिस टीम ने द्वारका के भरथल में छापा मारकर दूसरे कॉल सेंटर का खुलासा किया गया है. यहां सचिन यादव, शशांक और जगजीत मिलकर कॉल सेंटर चला रहे थे. आगे की छानबीन पुलिस टीम द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details