नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के आटोलिफ्टर से चोरी की लग्जरी गाड़ी खरीद कर दूसरे राज्यों में बेचने वाली एक महिला रिसीवर को पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 9 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान लवली सिंह के तौर पर हुई है. वह बिहार के पटना की रहने वाली है.
डीसीपी ने बताया कि 18 मार्च को मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी डीडीए मार्केट से एक कार चोरी की शिकायत मिली थी. चार अगस्त को इस मामले में गोविंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में बताया कि चोरी की गाड़ी को उसने अपनी पत्नी लवली सिंह और बेटे अंकित राज के हवाले कर दिया है.
पुलिस ने अंकित राज के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अंकित राज से पूछताछ के बाद चोरी की कार बरामद हो गई. आरोपियों ने खुलासा किया कि उसकी मां लवली सिंह दिल्ली एनसीआर के आटोलिफ्टर से चोरी की लग्जरी गाडियां खरीदकर बिहार और झारखंड के इलाकों में बेचने में बेचती है. इस खुलासे के बाद लवली सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन वह अपना ठिकाना लगातार बदलती रही. इस बीच उसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी किया गया, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आई. 20 दिसंबर 2023 को कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया.