नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मौसम बदल रहा है. सुबह शाम ठंड बढ़ रही है लेकिन दोपहर के समय तेज धूप लोगों को परेशानी भी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के पहले हफ्ते में अभी तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दिल्ली वासियों के लिए एक और तेज धूप वाला दिन रहा. इस दौरान न केवल गर्मी बढ़ी बल्कि अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है, हवा में नमी का स्तर 96 से 62 प्रतिशत के बीच रहा.
आज कैसा है दिल्ली का मौसम?
वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को धुंध का पूर्वानुमान लगाया है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग के मानें तो आने वाले दिनों में अभी मौसम ऐसा ही रहेगा. कड़ाके की ठंड का अभी दिल्ली वासियों को इंतजार करना पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हवा में थोड़ा सुधार होता हुआ नजर आ रहा है.
दिल्ली में क्या है प्रदूषण के हालात?
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 223 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 94, गुरुग्राम में 179, गाजियाबाद में 118, ग्रेटर नोएडा में 136 अंक बना हुआ है। दिल्ली के 27 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 206, आनंद विहार में 254, अशोक विहार में 236, बवाना में 255, बुराड़ी क्रॉसिंग में 239, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 235, DTU में 201, द्वारका सेक्टर 8 में 251, दिलशाद गार्डन में 235, जहांगीरपुरी में 268, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 207, लोधी रोड IIM में 226, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 224, मुंडका में 256, नेहरू नगर में 282, एनएसआईटी द्वारका में 231, ओखला फेस टू में 2018, पटपड़गंज में 239, पंजाबी बाग में 239, पूषा में 228, आरके पुरम में 298, रोहिणी में 254, शादीपुर में 292, सिरी फोर्ट में 255, विवेक विहार में 239, वजीरपुर में 232 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. आया नगर में 166, चांदनी चौक में 193, मथुरा रोड में 185, IGI एयरपोर्ट में 193, ITO में 176, लोधी रोड में 186, मंदिर मार्ग में 193, नजफगढ़ में 186, नरेला में 188, नॉर्थ कैंपस डीयू में 183, पूषा में 196, श्री अरविंदो मार्ग में 197 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-इस बार हाड़ कंपाने वाली पड़ेगी सर्दी या मिलेगी राहत: मौसम विभाग ने दिया अपडेट