हैदराबाद: उत्तर भारत समेत कई अन्य जगहों पर सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. रात के तापमान समेत दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाने लगी है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी दी है. मौसम विभाग की माने तो इस बार हाड़ कंपाने वाली सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, सर्दी का दौर भी कम होगा.
मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि भारत में हल्की सर्दी पड़ने वाली है. साथ ही शीत लहर वाले दिन कम होंगेय यही नहीं मौसम के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.
नवंबर 2024 भारत के लिए दिन के तापमान के मामले में 1901 के बाद से दूसरा सबसे गर्म महीना और औसत तापमान के मामले में तीसरा सबसे गर्म महीना रहा. मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि इस बार अक्टूबर और नवंबर महीने में शरद ऋतु के हिसाब से रिकॉर्ड उच्च तापमान के बाद सर्दी हल्की रहने की संभावना है. साथ ही शीत लहर चलने की अवधि कम होने का भी अनुमान है.
देश में 123 वर्षों में सबसे गर्म अक्टूबर का महीना रहा, जिसमें रात के समय और औसत तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि हुई. 1901 में माप शुरू होने के बाद से अक्टूबर लगातार चौथा महीना रहा, जब रात के समय तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. जुलाई, अगस्त और सितंबर में भी इसी तरह के रिकॉर्ड दर्ज किए गए.
मौसम विभाग ने दिसंबर से लेकर फरवरी तक देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान लगाया है. वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय में सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम शीत लहर वाले दिन रहने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा, 'आगामी सर्दियों के मौसम (दिसंबर 2024 से फरवरी 2025) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की संभावना है, जहां सामान्य से कम अधिकतम तापमान रहने की संभावना है.' आमतौर पर दिसंबर से फरवरी के दौरान छह शीत लहर देखने को मिलता है.