दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीवालों पर मौसम की दोहरी मार; कड़ाके की सर्दी से हाल बेहाल, फिर प्रदूषण का संकट गहराया - DELHI NCR WEATHER UPDATE

दिल्ली में मौसम की दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है तो दूसरी तरफ प्रदूषण में इजाफा हो रहा है.

दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज
दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 10:58 AM IST

नई दिल्ली:नए साल की शुरुआत के साथ पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों मे बर्फबारी, तो वहीं मैदानी इलाकों में ठंडी हवा और गिरते तापमान से सभी प्रभावित हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार सुबह आठ बजे तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कई इलाकों में घना कोहरा भी देखा गया. बताया गया कि आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान महज 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस है, जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि तीन और चार जनवरी को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

दिल्ली में सात दिनों के मौसम का हाल (IMD)

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 131, गुरुग्राम को 155, गाजियाबाद में 167, ग्रेटर नोएडा में 196 और नोएडा में 184 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात की जाए तो अलीपुर में 303, अशोक विहार में 307, बवाना में 330, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 307, जहांगीरपुरी में 345, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 304, मुंडका में 318, नेहरू नगर में 336, ओखला फेज 2 में 320, पटपड़गंज में 313, पंजाबी बाग में 340, रोहिणी में 326, सिरी फोर्ट में 320, विवेक विहार में 338 और वजीरपुर में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details