नई दिल्ली:राजधानी में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे सुबह के वक्त ठिठुरन बढ़ गई. हालांकि शनिवार के मुकाबले कोहरे से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है और कहा है कि आज दिनभर बारिश हो सकती है. सुबह 7:30 बजे तक तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. आज हवा में नमी का स्तर 90 प्रतिशत और हवा की रफ्तार छह किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है.
वहीं एनसीआर में सुबह का तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 13 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में पांच और छह फरवरी को फिर कोहरा देखा जा सकता है. वहीं सात फरवरी को बर्फीली हवाएं चलने का भी अनुमान है.
दूसरी तरफ दिल्ली में हो रही बारिश से प्रदूषण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं फरीदाबाद में 235, गुरुग्राम में 203, गाजियाबाद में 255, ग्रेटर नोएडा में 281 और नोएडा में एक्यूआई 218 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 319, पंजाबी बाग में 315, पूसा में 302, जहांगीरपुरी में 332, विवेक विहार में 311, वजीरपुर में 332, आनंद विहार में एक्यूआई 351 रहा.
इसके अलावा अलीपुर में 218, एनएसआईटी द्वारका में 275, डीटीयू में 204, आईटीओ में 208, आरके पुरम में 262, आईजीआई एयरपोर्ट में 261, जेएलएन स्टेडियम में 213, जवाहरलाल नेहरू नगर में 292, द्वारका सेक्टर 8 में 262, पटपड़गंज में 263, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 251, अशोक विहार में 276, सोनिया विहार में 276, रोहिणी में 224, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 227, ओखला फेज टू में 224, मुंडका में 262, न्यू मोती बाग में 256, सिरी फोर्ट में 174, लोधी रोड में 125, मंदिर मार्ग 186, नजफगढ़ में 112, श्री अरविंदो मार्ग में 170 और इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 153 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में रेलवे स्टेशनों पर बनाए गए अस्थाई वेटिंग हॉल, ठंड से बचने के लिए लगाए गए हीटर