नई दिल्ली:शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव इलाके में रंगदारी देने से मना करने पर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बिल्डर के साथ मारपीट की. इस दौरान शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए और उन्होंने एक बदमाश को पकड़कर उसकी धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया.जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मुकेश कुमार परिवार के साथ जीटीबी एंक्लेव इलाके के जनता फ्लैट में रहते हैं. आरोप है कि कुछ स्थानीय बदमाश मुकेश कुमार के 17 वर्षीय बेटे को धमका कर लगातार पैसे वसूल रहे थे. कुछ दिनों से ज्यादा पैसों की मांग बढ़ गई तो बेटे ने पैसे देने से इनकार कर दिया. तब बदमाशों ने बिल्डर के बेटे को पिता से पैसे मांगने की धमकी दी.
मुकेश के बेटे ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो बुधवार को आधा दर्जन बदमाश मुकेश के घर के बाहर पहुंचे और मुकेश साथ मारपीट की. पिस्तौल निकाल कर गोली मारने की धमकी दी. इतना शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और एक आरोपी को दबोच कर उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रिंस को अस्पताल ले गई. प्राथमिक इलाज के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस का कहना है कि प्रिंस से पूछताछ के बाद उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के अलीपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार