नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश दिया है कि वो 2016 में एक गड्ढे में गिरने से मृत नौ वर्षीय बच्चे के परिजनों को 22 लाख रुपये का मुआवजा दे. जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की बेंच ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई. हाईकोर्ट ने कहा, जहां गड्ढा था उस भूमि के सुरक्षित रखरखाव की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड की थी. लेकिन, जल बोर्ड ऐसा करने में नाकाम रहा. याचिका मृत बच्चे के माता-पिता ने दायर की थी.
याचिका में कहा गया था कि जुलाई 2016 में बच्चा दूसरे बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था. इस दौरान बच्चा पतंग के पीछे दौड़ते हुए बरसात के पानी से भर चुके गड्ढे में गिर गया. जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसके बारे में दूसरे बच्चों से पूछा और उस खाली जमीन में पहुंचे जहां गड्ढा था. तब वहां बच्चे का शव मिला. गड्ढा जिस जगह था वो भूमि दिल्ली जल बोर्ड की थी.