नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊ आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में हुई तीन छात्रों की मौत के मामले पर बाद अब सरकारी एजेंसियों ने भी कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के बाद अब दिल्ली फायर सर्विस विभाग भी बड़ी कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. कोचिंग सेंटर को फायर एनओसी जुलाई में ही जारी की गई थी, लेकिन हादसे के बाद दिल्ली फायर सर्विस विभाग फायर NOC कैंसिल करने की तैयारी में है.
बताया जाता है कि ओल्ड राजेंद्र नगर, करोल बाग की जिस बिल्डिंग में आईएएस कोचिंग सेंटर चल रहा था उसको फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट हादसे के दिन से करीब 17-18 दिन पहले ही जारी किया गया था. इस हादसे के बाद अब फायर सर्विस विभाग नियमों की अनदेखी करने की वजह से उसकी एनओसी को कैंसिल करने की दिशा में कदम उठाने जा रहा है.
एक जुलाई को किया था निरीक्षणः फायर सर्विस विभाग की तरफ से इस कोचिंग सेंटर को फायर एनओसी जारी करने से पहले 1 जुलाई को इसका निरीक्षण किया था. इस दौरान उन सभी सेफ्टी और सिक्युरिटी के इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया गया था. इन सभी का गहन निरीक्षण करने के बाद और उस पर खरा उतरने के बाद 'राऊ आईएएस स्टडी सर्किल' को 9 जुलाई, 2024 को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी किया गया था.