नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं. रुझानों में बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी पीछे चल रही हैं. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि, दोपहर बाद तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बन रही है.
हालांकि, शुरुआती रूझानों से भाजपा खेमा खुश है. भाजपा नेता रुझानों को देखकर इतने खुश हैं कि सरकार बनाने का दावा भी कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल का दावा है कि 50 से ज्यादा सीट जीतकर भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
शुरुआती रूझानों से भाजपा खेमा खुश (etv bharat) भाजपा के 42 सीटों पर आगे चलने पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अगर आप जनता के साथ बेईमानी करोगे तो जनता भी ऐसा ही परिणाम देगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी."
पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मतगणना केंद्र पर आप के उम्मीदवार अवध ओझा से हाथ मिलाते हुए. कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल चौधरी भी मौजूद हैं. पटपड़गंज सीट से आप के अवध ओझा पीछे चल रहे हैं और भाजपा के रविंदर सिंह नेगी आगे चल रहे हैं.
दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "दिल्ली की जनता ने आशावादी होकर मतदान किया है. लोगों ने देखा कि भाजपा विभिन्न राज्यों में कैसे काम कर रही है, जहां उसकी सरकार है और इसकी तुलना दिल्ली से की और पीएम मोदी को वोट दिया. भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उनके कामों की सजा देने जा रही है."
शुरुआती रुझानों में दिल्ली में भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है, इस पर भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का कुशासन और भ्रष्टाचार उजागर हो गया है. यही कारण है कि जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है. भाजपा की विश्वसनीयता, अन्य राज्यों में विकास कार्य और देश की केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्य सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा दिल्ली में बहुमत की सरकार बनाएगी."
ग्रेटर कैलाश से भाजपा विधायक उम्मीदवार शिखा राय कहती हैं, "मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. आप द्वारा लगाए गए आरोप इस बात के सबूत हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं. दिल्ली के लोग भी अन्य राज्यों की तरह विकास चाहते हैं जहां डबल इंजन सरकार है."
पालम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी कहते हैं, "रुझान देखिए, आपने चुनाव के दौरान भी देखा होगा. लोगों को लगा कि अब बहुत हो गया है, अब हम इस आपदा को खत्म कर देंगे. ये जो नकारात्मक राजनीति उन्होंने की है, वो कहते रहते हैं कि 'एलजी मुझे काम नहीं करने देते', 'मोदी मुझे काम नहीं करने देते'. लोगों ने ये देखा है, और जब वो इस तरह की बातें करते हैं, तो असल में वो क्या करेंगे? हमने उन्हें 10 साल तक देखा है, झेला है, लेकिन अब दिल्ली ये और नहीं झेलेगी."
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. मतगणना स्थलों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. दोपहर बाद तक स्थिति कंफर्म हो जाएगी कि दिल्ली में इस बार किसकी सरकार बन रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार दिल्ली में कुल 1,56,14,000 मतदाताओं में से 94,51,997 लोगों ने वोट डाला है. इसमें 50,42,966 पुरुष और 44,08,629 महिला मतदाता शामिल हैं. इस बार मतदान करने में महिलाएं आगे रही हैं. अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता इस बार के चुनाव में किसको आशीर्वाद देती है.
ये भी पढ़ें:
- क्या इस बार नई दिल्ली सीट से बाहर का होगा मुख्यमंत्री?, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण
- दिल्ली चुनाव के इन VVIP का क्या होगा भविष्य ? जिन पर टिकीं हैं सबकी निगाहें
- दिल्ली में काउंटिंग के बीच कैलाश गहलोत का दावा, कहा- पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार