नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कथित अपमान करने के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस, प्रदर्शन करने के साथ पदयात्रा निकालेगी. देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार लगातार देश के गरीब, वंचित और दलितों पर प्रहार करने के साथ-साथ संविधान पर भी प्रहार करती रही. हाल ही में संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर का अपमान करके देश का अपमान किया गया. इसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. राहुल गांधी ने लोकसभा में जब बाबा साहब के अपमान के लिए मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो उनके खिलाफ भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराकर लोकतांत्रिक मायनों की सारी हदें पार कर दी गई.
उन्होंने कहा कि पार्टी पिछले कई वर्षों से देश की जनता के अधिकारों और संविधान की रक्षा और सुरक्षा की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ रहे हैं. बाबा साहेब ने दलितों, वचिंतों को बराबरी का हक सुरक्षित रखने के लिए संविधान में जो अधिकार दिए थे, राहुल गांधी उनको बरकरार रखने और भाजपा हर दिन उन्हें छीनने का प्रयास के कर रही हैं.