दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा मामले में 2 फायर अधिकारी सस्पेंड, LG ने की कार्रवाई - SUSPENDED IN COACHING CASE

बेसमेंट के अंदर गलत तरीके से लाइब्रेर चलाई जा रही थी, अधिकारियों ने बेसमेंट के दुरुपयोग की जानकारी को छिपाया, एलजी ने किया सस्पेंड

कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत मामले में दो अधिकारी सस्पेंड
कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत मामले में दो अधिकारी सस्पेंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 10:31 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बड़ा एक्शन लिया है. एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के फायर डिपार्टमेंट के दो ग्रुप 'ए' अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड करने की मंजूरी दे दी है. जिसमें विभागीय अधिकारी वेद पाल और सहायक विभागीय अधिकारी उदय वीर सिंह को सस्पेंड किया गया है.

बेसमेंट के दुरुपयोग की जानकारी को छिपाया

सेंट्रल दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट की विस्तृत जांच से पता चला कि दोनों निलंबित अधिकारियों ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने के लिए परिसर का निरीक्षण किया था. जांच में यह भी पाया गया कि अधिकारियों ने लाइब्रेरी के रूप में बेसमेंट के दुरुपयोग की जानकारी को छिपाया और इस मामले को दिल्ली नगर निगम को भेजने में विफल रहे. इसके बाद 9 जुलाई को फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी कर दिया था.

गलत तरीके से लाइब्रेरी चलाई जा रही थी

दरअसल, 27 जुलाई 2024 को भारी बारिश की वजह से कोचिंग सेंटर के बेसमेंट के अंदर कुछ ही मिनटों में पानी भर गया था. पानी भरने से बेसमेंट की लाइब्रेरी में तीन छात्र फंसे रह गए थे, जिनकी बेसमेंट में ही मौत हो गई थी. जिला मजिस्ट्रेट (सेंट्रल) द्वारा की गई गहन जांच में सामने आया कि इन दोनों निलंबित अधिकारियों ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी करने से पहले उस स्पॉट की जांच की थी. लेकिन, उन्होंने यह जानकारी छिपाई कि बेसमेंट के अंदर गलत तरीके से लाइब्रेर चलाई जा रही है.

उचित दंडात्मक कार्रवाई

निलंबन आदेशों के बाद आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश के लिए यह मामला राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण को भेजा जाएगा. एलजी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया था और यह सुनिश्चित किया था कि आपराधिक लापरवाही और प्रशासनिक विफलताओं के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

क्या है असल मामला?

आप को बता दें कि RAU’S IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में लाइब्रेरी स्थित है. इस लाइब्रेरी में 27 july 2024 की शाम UPSC की तैयारी कर रहे छात्र पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक पढ़ाई कर रहे तीन छात्र बेसमेंट में आए बारिश के पानी में फंस गए और इनकी मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा था और वायरल हो गया था.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details