दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली भाजपा नेताओं ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- सब कुछ गया तब उन्हें श्रीराम की याद आई - bjp leaders targated cm kejriwal - BJP LEADERS TARGATED CM KEJRIWAL

Delhi BJP leaders targated CM Kejriwal: दिल्ली में इन दिनों सियासी पारा 'हाई' है और पार्टियों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा नेताओं ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

bjp leaders targated cm kejriwal
bjp leaders targated cm kejriwal

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 6:43 PM IST

भाजपा नेताओं ने बोला हमला

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार को भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार का घोटालों से पुराना रिश्ता रहा है. 2015 - 2021 के बीच तत्कालीन मंत्री सत्येन्द्र जैन के हवाला एवं जमीन घोटालों ने केजरीवाल सरकार की पहली पोल 2020 में खुली थी. 2018 में केजरीवाल के रिश्तेदार की कंपनी पीडब्ल्यूडी में फर्जी बिल घोटाले में लिप्त पाई गई थी. इसके बाद 2020-21 में दिल्ली जल बोर्ड में कंपनियों द्वारा बिल जमा घोटाला किया गया, जिसमें उपभोक्ता के बिल जमा करने पर पैसा निजी कंपनी के खाते में जाता था. उन्होंने कहा कि हमारे सवालों का जवाब दिया जाए, या फिर हमारे कार्यकर्ता जवाब लेने के लिए सचिवालय जाएंगे. उन्होंने सवाल पूछा कि

  1. एक कंपनी बॉस्टन कंसल्टिंग, जिसकी मालिक सीमा बंसल पंजाब में आप नेता हैं, उनको शिक्षा विभाग ने 2021 में ऊंची बोली के बाद भी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का ठेका दिया. मंत्री आतिशी बताएं कि आखिर ऊंची बोली वाली कंपनी को क्यों ठेका दिया गया?
  2. केजरीवाल सरकार के अस्पतालों में नकली घटिया दवाओं का मामला जगजाहिर है. मंत्री सौरभ भारद्वाज बताएं कि फेल सर्टिफिकेशन वाली कंपनी तिरुपति मेडिलाइन पी. लिमिटेड से और उनके मालिकों मुदित गुप्ता एवं शुभम गुप्ता से आम आदमी पार्टी का क्या रिश्ता है?

यह भी पढ़ें-इन 10 विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी है नई दिल्ली लोकसभा सीट, दो वकीलों के बीच है मुकाबला

अब उन्हें याद आए श्रीराम: दूसरी तरफ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप नेताओं के हाथ से जब सबकुछ चला गया, तो उन्हें भगवान राम की याद आई है. इससे पहले केजरीवाल तीन बार मुख्यमंत्री बने तो कभी रामराज की बात नहीं की. पहले तो सीएम मस्जिदों के इमाम को 18 हजार रुपये महीने दिया करते थे, जबकि पुजारी आपके आवास पर प्रदर्शन करते रहे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया गया. आपको न प्रभु श्रीराम माफ करेंगे और ना ही श्रीराम को मानने वाले लोग.

यह भी पढ़ें-चुनाव आयोग के आदेश के बाद X ने PM मोदी की तस्वीर वाला पोस्ट हटाया, AAP ने खड़े किए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details