नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली की आज 24 अगस्त को पुण्यतिथि है. इस अवसर पर उन्हें दिल्ली के भाजपा नेताओं ने याद कर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजति दी. पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली के रोड जेटली पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के साथ कई भाजपा नेताओं ने अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान स्व. अरुण जेटली की पत्नी उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे.
इस दौरान दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, "आज स्वर्गीय अरुण जेटली की पूर्णयतिथि है. वह हम सभी कार्यकर्ताओ के लिए वह एक रोल मॉडल थे. उन्होंने हमेशा हमारा उत्साहवर्धन किया. भले ही वह आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी कही हुई बातें हम लोगों को प्रेरणा देती हैं. और राष्ट्र के सतत उत्थान और समृद्धि के लिए उनके द्वारा जिस प्रकार निरंतर प्रयास किया गया वह सभी राष्ट्रसेवा की भावना रखने वालों के लिए अनंतकाल तक प्रेरणा रहेगा."
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा,"आज बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं ने स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके जाने से दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता उनकी कमी महसूस करते हैं. उनका स्वभाव ऐसा था कि वह हमेशी पार्टी कार्यकर्ताओं की मुश्किलों के दिनों में खड़े रहते थे."