दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP समर्थकों से केजरीवाल की अपील, कहा- वोट झाड़ू पर दो, नहीं तो... - KEJRIWAL APPEAL TO BJP SUPPORTERS

BJP समर्थकों के नाम केजरीवाल का संदेश, कहा- अगर दिल्ली में AAP हार गई तो सरकारी स्कूल और अस्पताल बंद हो जाएंगे.

मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा?
मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2025, 11:36 AM IST

Updated : Feb 1, 2025, 2:22 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के लिए एक डिजिटल संदेश जारी किया. उन्होंने बीजेपी समर्थकों से कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर अपने परिवार और भविष्य के बारे में सोचें. मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? हर महीने 25000 रूपये का खर्च बढ़ जाएगा. अपनी और परिवार की सोचो, भाजपा मत छोड़ो. इस चुनाव में झाड़ू को वोट दो.

मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा?केजरीवाल ने अपने संदेश में एक बीजेपी समर्थक से मुलाकात और उसके साथ हुई बातचीत का जिक्र किया, जिसमें उस व्यक्ति ने उनसे सवाल किया कि अगर आप हार गए तो क्या होगा? इस पर केजरीवाल ने पलटकर पूछा कि अगर मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? बातचीत के दौरान उस बीजेपी समर्थक ने बताया कि उसके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, जो बहुत अच्छे हैं, जहां शिक्षक भी अच्छा पढ़ाते हैं और रिजल्ट भी शानदार आता है.

फ्री स्कूल और फ्री बिजली:जब केजरीवाल ने पूछा कि बीजेपी की 20 राज्यों में से किस राज्य में सरकारी स्कूल इतने अच्छे हैं, तो वह कोई जवाब नहीं दे सका. तब केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं हार गया तो तुम्हारे बच्चों का क्या होगा? दिल्ली के सरकारी स्कूल फिर से कबाड़ा हो जाएंगे. इसके बाद केजरीवाल ने उससे पूछा कि दिल्ली में कितने घंटे बिजली आती है, तो उसने कहा 24 घंटे. फिर केजरीवाल ने पूछा कि बीजेपी के किस राज्य में 24 घंटे बिजली आती है, तो वह फिर निरुत्तर हो गया. जब बिजली के बिल की बात आई तो उसने बताया कि दिल्ली में उसका बिजली बिल जीरो आता है, जबकि उत्तर प्रदेश जैसे बीजेपी-शासित राज्यों में हजारों रुपये का बिल आता है.

आप हारी तो 25 हजार का खर्च बढ़ जाएगा:केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री इलाज, अच्छे स्कूल, महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा ये सब बंद हो जाएगा. हर महीने कम से कम 25,000 रुपये का अतिरिक्त खर्चा बढ़ जाएगा. इस पर उस समर्थक ने जवाब दिया कि उसकी तनख्वाह 1 लाख रुपये है, लेकिन उसमें भी 25,000 का अतिरिक्त बोझ उठाना मुश्किल होगा.

राजनीति से हटकर सोचो:केजरीवाल ने उससे कहा कि बीजेपी को भूल जाओ, राजनीति को भूल जाओ, अपने परिवार के बारे में सोचो. अगर मैं हार गया, तो तुम्हें कितनी परेशानियां होंगी? क्या तुम्हारे पास 25,000 रुपये अतिरिक्त देने के लिए हैं? इस बातचीत के बाद उस बीजेपी समर्थक ने कहा, इस बार मैं आम आदमी पार्टी को वोट दूंगा, लेकिन बीजेपी नहीं छोड़ूंगा.

बीजेपी समर्थकों से अपील:अरविंद केजरीवाल ने सभी बीजेपी समर्थकों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आप अपनी पार्टी मत छोड़ो, लेकिन इस चुनाव में झाड़ू को वोट दो. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी, तो आपको हमारी सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं आपका भाई हूं और आपको सलाह दे रहा हूं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट दो. अगर आपको कभी भी कोई निजी काम हो, तो मेरे पास आ जाना, मैं हमेशा आपके काम आऊंगा.

दिल्ली में वोटिंग व काउंटिंग कब होगी? (ETV Bharat)

जानें दिल्ली में कब होगी वोटिंग और काउंटिंग? बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 1, 2025, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details