नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के लिए एक डिजिटल संदेश जारी किया. उन्होंने बीजेपी समर्थकों से कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर अपने परिवार और भविष्य के बारे में सोचें. मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? हर महीने 25000 रूपये का खर्च बढ़ जाएगा. अपनी और परिवार की सोचो, भाजपा मत छोड़ो. इस चुनाव में झाड़ू को वोट दो.
मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा?केजरीवाल ने अपने संदेश में एक बीजेपी समर्थक से मुलाकात और उसके साथ हुई बातचीत का जिक्र किया, जिसमें उस व्यक्ति ने उनसे सवाल किया कि अगर आप हार गए तो क्या होगा? इस पर केजरीवाल ने पलटकर पूछा कि अगर मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? बातचीत के दौरान उस बीजेपी समर्थक ने बताया कि उसके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, जो बहुत अच्छे हैं, जहां शिक्षक भी अच्छा पढ़ाते हैं और रिजल्ट भी शानदार आता है.
फ्री स्कूल और फ्री बिजली:जब केजरीवाल ने पूछा कि बीजेपी की 20 राज्यों में से किस राज्य में सरकारी स्कूल इतने अच्छे हैं, तो वह कोई जवाब नहीं दे सका. तब केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं हार गया तो तुम्हारे बच्चों का क्या होगा? दिल्ली के सरकारी स्कूल फिर से कबाड़ा हो जाएंगे. इसके बाद केजरीवाल ने उससे पूछा कि दिल्ली में कितने घंटे बिजली आती है, तो उसने कहा 24 घंटे. फिर केजरीवाल ने पूछा कि बीजेपी के किस राज्य में 24 घंटे बिजली आती है, तो वह फिर निरुत्तर हो गया. जब बिजली के बिल की बात आई तो उसने बताया कि दिल्ली में उसका बिजली बिल जीरो आता है, जबकि उत्तर प्रदेश जैसे बीजेपी-शासित राज्यों में हजारों रुपये का बिल आता है.
आप हारी तो 25 हजार का खर्च बढ़ जाएगा:केजरीवाल ने कहा कि अगर मैं हार गया तो तुम्हारा क्या होगा? दिल्ली में फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री इलाज, अच्छे स्कूल, महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा ये सब बंद हो जाएगा. हर महीने कम से कम 25,000 रुपये का अतिरिक्त खर्चा बढ़ जाएगा. इस पर उस समर्थक ने जवाब दिया कि उसकी तनख्वाह 1 लाख रुपये है, लेकिन उसमें भी 25,000 का अतिरिक्त बोझ उठाना मुश्किल होगा.