नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बयानों का सिलसिला जोरों पर हैं. राजनीतिक पार्टियां जनता को रिझाने के वादे कर रही हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा और पूर्वांचल के मतदाताओं के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को अपने इलाकों में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स नियुक्त करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. ये केजरीवाल की गारंटी है.
सुरक्षा गार्ड के लिए आरडब्ल्यूए को आर्थिक मदद:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए हमारी सरकार आरडब्ल्यूए को प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स रखने के लिए राशि उपलब्ध कराएगी. इसके लिए कुछ मापदंड तैयार किए जाएंगे. इलाकों के क्षेत्रफल और वहां रहने वाले परिवारों की संख्या के आधार पर यह राशि दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि इस योजना का उद्देश्य पुलिस को रिप्लेस करना नहीं है, बल्कि स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. सुरक्षा गार्ड्स यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति इलाके में प्रवेश न कर सके और किसी भी प्रकार की चोरी या अपराध होने पर तुरंत कार्रवाई हो.
दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की सफलता:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ना आसान हो गया है. अब इसी तर्ज पर सुरक्षा गार्ड्स की नियुक्ति से अपराध पर और नियंत्रण किया जाएगा. यह हमारी गारंटी है.