दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे का वोट काटने की AAP कर रही साजिश : वीरेंद्र सचदेवा - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बेटे का वोट कटवाने का आरोप लगाया है.

वीरेंद्र सचदेवा का आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप
वीरेंद्र सचदेवा का आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 8:31 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप की खूब जमकर राजनीति देखी जा रही है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हर रोज अलग-अलग मुद्दे को लेकर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. दिल्ली में फर्जी वोटो का मुद्दा गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बेटे का वोट कटवाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो प्रतिष्ठित चेहरे हैं. मासूम झुग्गी वालों को बहला कर उन्हें अंधेरे में रखकर साइन कराए जाते हैं. उनके सदस्य का नाम काटने और जोड़ने के नाम पर आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों के वोट कटवाने की साज़िश कर रही है जो दिल्ली के प्रतिष्ठित लोग हैं. सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ, छल और कपट की पार्टी है. हम उसको बेनकाब कर रहे हैं. नकली वोट बनाने के कारनामे इनके पकड़े जा रहे हैं. अब इनकी छटपटाहट दिख रही है. किस स्तर पर यह लोग गिर रहे हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा पूर्व राष्ट्रपति के बेटे का वोट काटने की साजिश हो रही है (ETV Bharat)

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बेटे के वोट का मामला

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किसी भी तरह से एक वोट कट जाए और हम भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा दें. आज हमने इनके तीन सैंपल पकड़े हैं, जिनमें पहला नाम सुलेमान अंसारी जो भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बेटे हैं, उनका वोट काटने की एप्लीकेशन लगाई गई है. उनको पता भी नहीं होगा कि ऐसी कोई एप्लीकेशन लगाने वाले हैं. इसके अलावा रितिका उत्तपल कुमार सिंह, सेक्रेटरी लोकसभा, संजय भल्ला- वाईस एडमिनिरल इनकी एप्लीकेशन लगाए गए हैं. नीरज तरुण कुमार चौटाला झुग्गी में रहते हैं और इनके नाम से 108 फॉर्म भरे गए हैं.

उन्होंने कहा कि आख़िर आम आदमी पार्टी यह कैसा गंदा खेल खेल रही है. वह भारतीय जानता पार्टी पर ब्लेम दिखाना चाहते हैं कि भाजपा लोगों के वोट कटवा रही है. जबकि पूर्वांचल का खेल नहीं खेला गया. अब इस तरह की हरकत पर उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details