नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप की खूब जमकर राजनीति देखी जा रही है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हर रोज अलग-अलग मुद्दे को लेकर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. दिल्ली में फर्जी वोटो का मुद्दा गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी के बेटे का वोट कटवाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो प्रतिष्ठित चेहरे हैं. मासूम झुग्गी वालों को बहला कर उन्हें अंधेरे में रखकर साइन कराए जाते हैं. उनके सदस्य का नाम काटने और जोड़ने के नाम पर आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों के वोट कटवाने की साज़िश कर रही है जो दिल्ली के प्रतिष्ठित लोग हैं. सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ, छल और कपट की पार्टी है. हम उसको बेनकाब कर रहे हैं. नकली वोट बनाने के कारनामे इनके पकड़े जा रहे हैं. अब इनकी छटपटाहट दिख रही है. किस स्तर पर यह लोग गिर रहे हैं.
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बेटे के वोट का मामला