दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम बजट में दिल्ली के लिए नहीं हुआ कोई ऐलान, जानिए क्यों ? - UNION BUDGET 2025

केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट में दिल्ली की जनता के लिए कुछ खास ऐलान नहीं.

आम बजट 2025 में दिल्ली वालों नहीं मिली कोई सौगात
आम बजट 2025 में दिल्ली वालों नहीं मिली कोई सौगात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2025, 4:26 PM IST

Updated : Feb 2, 2025, 8:48 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चलते दिल्ली में चुनाव आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) लागू है. ऐसे में संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो आम बजट पेश किया है, उसमें दिल्ली को लेकर किसी भी विकास की परियोजना आदि से संबंधित बात का जिक्र नहीं है. चुनाव के चलते दिल्ली वालों को बजट में कोई विशेष सौगात नहीं मिली है. हालांकि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट में दिल्ली सरकार को 1348 करोड रुपए दिए गए हैं जो गत वर्ष के मुकाबले में अधिक है. वित्त वर्ष 2024-25 के बजटीय अनुमानों से 180 करोड़ तथा संशोधित बजट से 100 करोड़ अधिक है.

आम बजट में जिस तरह मिडिल क्लास के लोगों को ध्यान में रखते हुए आयकर की सीमा को बढ़ाया गया है, इसे मध्यम वर्ग के लोगों में एक बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आम बजट पर पहली प्रतिक्रिया देकर निराशा जताई है. केजरीवाल ने प्रतिक्रिया में कहा, ''देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्ज़े माफ करने में चला जाता है. उन्होंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज़ माफ नहीं किए जाएँगे. इससे बचने वाले पैसे से मिडिल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए, किसानों के कर्ज़े माफ किए जाएं, इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जाएं. लेकिन दुख है कि ये नहीं किया गया.''

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा. विधानसभा चुनाव के चलते गत 7 जनवरी से आचार संहिता लागू है. ऐसे में पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए जाने वाले आम बजट में दिल्ली की जनता के लिए कुछ खास ऐलान नहीं हो सकेगा. बजट भाषण में दिल्ली में स्थित स्थानीय निकाय एनडीएमसी, डीडीए आदि से संबंधित योजनाओं को लेकर वित्तमंत्री ने कोई बात नहीं कही.

12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि अब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर चल पड़ा है. 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं और 25 लाख की आय वाले व्यक्ति को टैक्स में एक लाख रुपए का लाभ होगा, यह बहुत बड़ी राहत है. जिसका देश भर के व्यापारियों ने स्वागत किया है. बजट से व्यापार, लघु उद्योग को बढ़ावा देने की अनेक घोषणाओं से जहां व्यापार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. वहीं, दूसरी ओर ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस के तहत व्यापार करने की प्रक्रिया भी अधिक सुगम होगी.

चुनाव से पहले आम बजट को लेकर चुनाव आयुक्त ने कही थी ये बात:बीते वर्षों की तरह एक फरवरी को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी, यह पहले से तय था. उसके चार दिन बाद दिल्ली में चुनाव, तो ऐसे में विशेष तौर से दिल्ली की जनता के लिए कोई विशेष घोषणाओं से चुनाव पर असर पड़ सकता है? चुनाव की तारीख के ऐलान के समय इस बाबत पूछे गए सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार में कहा था कि इस संबंध उन्होंने कैबिनेट सचिव को एक पत्र लिखकर बताएंगे कि दिल्ली के लिए बजट में कोई लोकलुभावन ऐलान न हो. शनिवार को ऐसा देखने को भी मिला. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. Union Budget 2025: जानिए भारतीय रेलवे को केंद्रीय बजट 2025 से क्या-क्या हैं उम्मीदें !
  2. बजट 2025: पहली बार उद्यम शुरू करने वाली महिलाओं, एससी, एसटी उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का लोन
  3. बजट से मिडिल क्लास को राहत, जानिए - इसका दिल्ली चुनाव पर क्या होगा असर?
Last Updated : Feb 2, 2025, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details