नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखाी हमला करते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्वांचल के लोगों को 'बांग्लादेशी' और 'रोहिंग्या' कहकर अपमानित कर रही है और उनकी वोटर लिस्ट से नाम काटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने इसे भाजपा का एक "चुनावी घोटाला" करार दिया और कहा कि उनकी पार्टी इसे हर स्तर पर उजागर करेगी.
पूर्वांचल के लोगों का अपमान स्वीकार नहीं:
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में पिछले 30-40 सालों से बसे पूर्वांचल के लोगों ने अपनी मेहनत और श्रम से राजधानी को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा सोचती है कि पूर्वांचल के लोगों को 'बांग्लादेशी' और 'रोहिंग्या' कहकर उनका अपमान कर देगी और वोट कटवा लेगी, लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी." किसी भी पूर्वांचली का वोट हम कटने नहीं देंगे. भाजपा ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताकर हजारों वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी. आम आदमी पार्टी किसी भी पूर्वांचल समाज के भाई-बहन का वोट नहीं कटने देगी. भाजपा वाले दिल्ली में पूर्वांचलियों का वोट कटवाकर जीतने के मंसूबे पाल रहे थे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की साज़िश को उजागर कर के उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
भाजपा का असली चेहरा यही है
संजय सिंह ने विभिन्न इलाकों के उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने हजारों वोट कटवाने के लिए आवेदन दिए हैं. उन्होंने कहा कि शाहदरा में 11,000, जनकपुरी में 4,874, तुगलकाबाद में 20,435 और पालम में 1,641 वोट काटने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए. भाजपा का असली चेहरा यही है, जो हम जनता के सामने ला रहे हैं. मेरी धर्मपत्नी अनीता सिंह ने 4 जनवरी 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय में वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी. सुल्तानपुर में मेरी माता और पिता के अलावा किसी का वोट नहीं है.
आयुष्मान भारत योजना पर संजय सिंह: