दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमन विहार पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 16 वाहन बरामद - DELHI Auto lifters Arrested - DELHI AUTO LIFTERS ARRESTED

राजधानी में रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 16 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 8:54 PM IST

पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में अमन विहार पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 16 दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है.

रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि अमन विहार इलाके में चोरी की घटनाओं को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए टीम काम कर रही थी. इसी कड़ी में पुलिस ने अपने लोकल इनपुट को शामिल किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा.

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, पुलिस टीम को संदिग्धों की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर इलाके में जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को देखा और उन्हें चेकिंग के लिए इशारा किया. पुलिस को देखकर संदिग्धों ने भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क टीम ने तुरंत उन्हें पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान अभिषेक रॉय और हर्ष के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक, लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने कई अन्य मोटर वाहन चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से 15 और चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए, जो दिल्ली के विभिन्न पुलिस स्टेशनों के क्षेत्र से चुराए गए थे. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही 16 अपराधिक मामलों को भी सुलझा लिया है. पुलिस टीम अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details