नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार तड़के मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में तड़के बारिश हुई. गुरुवार सुबह छह बजे दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर कोहरे के चलते कई जगहों पर विजिबिलिटी पर बुरा प्रभाव पड़ा. बारिश से तापमान में कमी आने के भी आसार जताए जा रहे हैं. साथ ही प्रदूषण से भी थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
मौसम विभाग की तरफ से शनिवार तक के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बताया गया है कि गुरुवार सुबह के समय बारिश होने के साथ शाम और रात के समय भी कोहरा देखा जा सकता है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 17 जनवरी से 18 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इससे पहले बुधवार को सुबह करीब 5:30 बजे विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर के बीच दर्ज की गई, जो सुबह 8:30 बजे तक घटकर 0 से 100 मीटर के बीच ही रह गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज ज्यादातर जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
29 trains to Delhi are running late due to fog conditions in the national capital and parts of north India, as per Indian Railways pic.twitter.com/bMPA73BXzJ
— ANI (@ANI) January 16, 2025
#WATCH | A layer of fog envelops Delhi-NCR as cold wave continues. Visuals from Dhaula Kuan. pic.twitter.com/xDzDNREABh
— ANI (@ANI) January 16, 2025
दिल्ली की हवा 'बेहद खराब': केंद्र प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह 6:30 औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 356 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 142, गुरुग्राम 195, गाजियाबाद में 266 और नोएडा में एक्यूआई 222 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 404, अशोक विहार में 414, बवाना में 412, जहांगीरपुरी में 409, मुंडका में 430 और रोहिणी में एक्यूआई 431 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi | Visuals from New Delhi railway station after parts of the national capital received fresh spell of rainfall amid winter's chill that intensifies further in Northen India. pic.twitter.com/w49Ja6nOhv
— ANI (@ANI) January 16, 2025
इन इलाकों में भी पॉल्यूशन हाई: वहीं अलीपुर में 360, बुराड़ी क्रॉसिंग में 378, चांदनी चौक में 325, मथुरा रोड में 318, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 322, द्वारका सेक्टर 8 में 340, आईजीआई एयरपोर्ट में 308, डीटीयू में 336, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 322, लोधी रोड में 324, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 345, नेहरू नगर में 374, नॉर्थ कैंपस डीयू में 389, पटपड़गंज में 390, आरके पुरम में 368, शादीपुर में 330, सिरी फोर्ट में 381 और सोनिया विहार में एक्यूआई 367 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में आज पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित, टैंकर मंगाने के लिए इन नंबरों का करें इस्तेमाल