नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन का दौर जारी है. 10 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 17 जनवरी तक जारी रहेगी. नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम दो दिन बचे हैं. ऐसे में आज कई बड़े चेहरे नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे संदीप दीक्षित आज नामांकन दाखिल करेंगे.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने X पोस्ट में लिखा है, अपनी माता जी के आशीर्वाद और दिल्ली की जनता के प्यार से 16 जनवरी को मैं नई दिल्ली सीट से नामांकन भरूंगा. सुबह 10:30 बजे 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से यात्रा शुरू कर, जामनगर हाउस में नामांकन जमा करूंगा. यह नामांकन हर उस दिल्लीवासी के लिए है, जो फिर से सही मायनों में एक ईमानदार सरकार चाहते हैं. आइए, नई दिल्ली को फिर से शीला दीक्षित जी के सपनों की राजधानी बनाएं. आपका साथ और आशीर्वाद मेरे लिए अमूल्य है.
अपनी माता जी के आशीर्वाद और दिल्ली की जनता के प्यार से, कल मैं नई दिल्ली सीट से नामांकन भरूंगा। सुबह 10:30 बजे 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से यात्रा शुरू कर, जामनगर हाउस में नामांकन जमा करूंगा। यह नामांकन हर उस दिल्लीवासी के लिए है, जो फिर से सही मायनों में एक ईमानदार… pic.twitter.com/3z73erAj9l
— Sandeep Dikshit (@_SandeepDikshit) January 15, 2025
नई दिल्ली विधानसभा सीट सब से हॉट: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट सुर्खियों में बनी हुई है या फिर यूं कहें कि विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट बन गई है. जहां एक तरफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने प्रवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस के टिकट पर संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने बुधवार 15 जनवरी 2024 को नामांकन दाखिल किया था. बुधवार 15 जनवरी 2024 को कुल 256 नामांकन पत्र दाखिल हुए. मिली जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी 2024 तक कुल 341 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. जबकि 235 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्होंने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए है.
चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां
- नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
- नामांकन पत्रों की जांच: शनिवार, 18 जनवरी 2025
- नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि: सोमवार, 20 जनवरी 2025
- मतदान की तिथि: बुधवार, 5 फरवरी 2025
- मतदान के परिणाम: शनिवार, 8 फरवरी 2025
- चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति: सोमवार, 10 फरवरी 2025
दिल्ली में कब होगी वोटिंग व काउंटिंग: बता दें कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभा क्षेत्र हैं. निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग होगी, और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी. चुनाव की घोषणा से पहले ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हैं. इसी बीच राजनितिक पार्टियों का अरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच यह सिलसिला लगातार जारी है.