उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेफ्टी ऑडिट से नौनिहालों की सुरक्षा होगी तय, वैन के बाद स्कूली बसों के लिए चलेगा अभियान - Safety Audit of School Buses - SAFETY AUDIT OF SCHOOL BUSES

Safety Audit of School Buses In Dehradun स्कूली बस या दूसरे वाहनों के जरिए स्कूल जाने वाले छात्रों की सुरक्षा हमेशा एक बड़ा मुद्दा रही है. मुद्दा ये भी रहता है कि बच्चों की सुरक्षा की गारंटी किसी के पास नहीं होती. शहरों में हजारों बच्चे इन्हीं वाहनों से स्कूल पहुंचते हैं, और इन पर नजर रखना भी आसान नहीं होता. शायद यही कारण है कि अब आरटीओ स्तर पर ऐसे वाहनों का सेफ्टी ऑडिट करने की तैयारी की जा रही है.

Safety Audit of School Buses
सेफ्टी ऑडिट से नौनिहालों की सुरक्षा होगी तय (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 5:34 PM IST

सेफ्टी ऑडिट से नौनिहालों की सुरक्षा होगी तय (VIDEO-ETV Bharat)

देहरादूनःशहरों में हजारों छात्र स्कूली बसों या दूसरे वाहनों का प्रयोग करते हुए स्कूल पहुंचते हैं. कई बार स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी खबरें सामने आती है. उत्तराखंड में भी इस तरह के कुछ मामले सामने आ चुके हैं. चिंता की बात यह है कि अभिभावक अपने बच्चों को इन वाहनों के जरिए स्कूल तो भेजते हैं लेकिन इन वाहनों में वह कितने सुरक्षित हैं, यह बात वह खुद भी नहीं जानते. इसके बावजूद मजबूरन अभिभावकों को वाहनों के जरिए बच्चों को स्कूल भेजना पड़ता है. इस स्थिति में आरटीओ कार्यालय का एक बड़ा रोल है और स्कूली वाहनों से जुड़े नियमों का पालन करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी इसके पास है.

शहरी क्षेत्र में ऐसे वाहनों की संख्या सैकड़ों में है. और इन सभी वाहनों पर आरटीओ कार्यालय नजर नियमित रूप से रख पाना काफी मुश्किल है. कई बार इसी का फायदा स्कूली वाहन चलाने वाले लोग भी उठाते हैं. इन गाड़ियों में तय सीमा से ज्यादा बच्चों को बैठाकर स्कूल ले जाने के तो कई मामले भी सामने आए हैं और अक्सर ऐसी तस्वीर भी सामने आती रही है. यही नहीं, गाड़ियों की फिटनेस से लेकर दूसरी जरूरी बातों को भी कई बार नजरअंदाज कर दिया जाता है.

इन्हीं स्थितियों के बीच अब आरटीओ कार्यालय देहरादून शहर में स्कूली बसों को लेकर विशेष अभियान चलाने जा रहा है. यह अभियान स्कूली बसों के सेफ्टी ऑडिट से जुड़ा हुआ है. जिसके लिए जल्द ही आरटीओ स्तर पर कार्रवाई की जानी है.

आरटीओ शैलेश तिवारी बताते हैं कि स्कूली वाहनों का समय-समय पर नियम के खिलाफ चलने पर चालान काटा जाता है. पिछले दिनों 60 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा गया और चार स्कूली वाहन सीज भी किए गए. लेकिन अब आरटीओ कार्यालय के स्तर से स्कूली बसों का भी सेफ्टी ऑडिट करने की तैयारी की जा रही है.

सेफ्टी ऑडिट के दौरान विभिन्न स्कूलों में ही स्कूली बसों का निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान न केवल ऐसी बसों में सुरक्षा से जुड़े मानकों को देखा जाएगा. बाकी फर्स्ट एड बॉक्स और अग्निशमन इक्विपमेंट की मौजूदगी पर भी विशेष फोकस होगा. इतना ही नहीं, बस संचालकों को बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी जानकारियां भी दी जाएगी और उन्हें तमाम नियमों के बारे में भी बताया जाएगा. उधर जिन बसों का निरीक्षण किया जाएगा, उन पर एक स्टीकर भी लगाया जाएगा. ताकि यह पता चल सके कि किन-किन स्कूली बसों का सेफ्टी ऑडिट किया जा चुका है.

इससे पहले आरटीओ कार्यालय के स्तर पर स्कूली वैन का भी सेफ्टी ऑडिट किया गया था. हालांकि, इसमें कई स्कूली वैन के शामिल नहीं होने की बात भी सामने आ रही है. उधर अब सेफ्टी ऑडिट की कड़ी में स्कूली बसों को भी जोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःनशे में धुत होकर चला रहे थे स्कूल बस, 16 ड्राइवरों पर आपराधिक मुकदमा

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर सड़क हादसे का भयानक वीडियो, बस ने पहले ठेलों को उड़ाया, फिर 6 महिलाओं को कुचला

Last Updated : Jul 25, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details