उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुस्से में वोटर्स! उत्तराखंड निकाय चुनाव का किया बहिष्कार, शाह का 'वो' वादा पूरा नहीं होने से खफा - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

देहरादून में सिस्टम के खिलाफ कुछ लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा है कि उन्होंने उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 का ही बहिष्कार कर दिया.

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025
देहरादून में चुनाव बहिष्कार. (फोटो- ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2025, 3:08 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 4:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव 2025 में एक तरफ जहां राज्य निर्वाचन आयोग लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहा है, तो वहीं कुछ इलाकों में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. ऐसे ही एक मामला देहरादून नगर निगम के केसर वाला क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर 400 करीब वोटर हैं, लेकिन दोपहर बाद तक भी सिर्फ एक ही वोट पड़ा. पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग की टीम क्षेत्र के लोगों से बात करने भी पहुंची लेकिन उसके बाद भी देर शाम तककुल 17 वोट ही पड़े.

दरअसल, देहरादून मालदेवता क्षेत्र के केसर वाला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया था. स्थानीय लोगों की मानें तो इस इलाके में करीब 400 मतदाता हैं. स्थानीय निवासी दीपू कोठारी ने बताया कि केसर वाला क्षेत्र की जनता बेहद नाराज हैं, इसलिए उन लोगों ने मतदान बहिष्कार का फैसला लिया है.

अमित शाह का वादा पूरा नहीं होने पर खफा वोटर (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

लोगों की मर्जी के बगैर निगम क्षेत्र में जोड़ा: दीपू कोठारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के मर्जी के बिना केसर वाला को देहरादून नगर निगम में जोड़ा गया है. नगर निगम के शामिल होने के बाद केसर वाला को कोई सुविधा भी नहीं मिली. क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की लंबे समय से मांग है, लेकिन अब तक कोई नगर निगम का व्यक्ति यहां देखने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि वैसे भी यह ग्रामीण क्षेत्र है. इसे नगर निगम में जोड़ने की कोई जरूरत नहीं थी.

ग्रामीणों की मांगें नहीं हुई हैं पूरी. (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

पक्की नहीं हो सकी सड़क: इसके अलावा दूसरा विषय केसर वाला क्षेत्र के अंदरूनी इलाके से होकर जाने वाली सड़क है, जो की कैंट क्षेत्र में पड़ती है. स्थानीय निवासी दीपू कोठारी ने बताया कि पिछले चुनाव में जब यहां पर बड़े-बडे़ नेताओं ने चक्कर लगाए तो उन्होंने वादा किया था कि इस सड़क को पक्का बनाया जाएगा, लेकिन अब तक सड़क को पक्का नहीं किया गया.

नाला भी बना दिक्कत:इसके अलावा केसर वाला क्षेत्र के बीचों-बीच होकर जाने वाला एक नाला भी क्षेत्र की जनता की नाराजगी का एक कारण है. उन्होंने बताया कि यह नाला क्षेत्र की बसावट वाले इलाके के बीच और सड़क से भी गुजरता है, लेकिन आज तक कोई इसकी सुध लेने नहीं आया.

केसर वाला में लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार. (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

इसके बाद लोगों ने फैसला लिया कि निकाय चुनाव में मतदान न करना ही बेहतर फैसला है. उन्होंने बताया कि यहां पर तकरीबन 400 लोगों की वोटिंग होनी थी, लेकिन उसमें से इक्का-दुक्का लोगों ने ही मतदान किया है. वो भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मतदान किया है जो कि अब यहां से बाहर रहते हैं. केवल मतदान करने यहां आए थे.

वोटिंग का बहिष्कार करते मतदाता. (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

क्या बोले रिटर्निंग ऑफिसर विनय कुमार?वहीं, वार्ड नंबर 66 केसर वाला बूथ के रिटर्निंग ऑफिसर विनय कुमार ने बताया कि इस बूथ पर बेहद कम लोगों के मतदान की सूचना है. कुल मिलाकर 17 लोगों ने वोट डाले हैं.

ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान न करने का फैसला किया. (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी नाराजगी का कारण पिछले विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वो वादा है, जो उन्होंने स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ के समर्थन में इस क्षेत्र लोगों से किया था. अमित शाह ने वादा किया था कि इस क्षेत्र के कैंट इलाके में बदहाल सड़क को बनवाया जाएगा, जो आजतक पूरा नहीं हुआ. अब स्थानीय लोग केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उस वीडियो को वायरल कर भाजपा को उसका वादा याद दिला रहे हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 23, 2025, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details