फतेहाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोरो-शोरों से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. ऐसे में फतेहाबाद पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल टोहाना आए अमित शाह के पास हरियाणा को लेकर कुछ भी कहने को नहीं था. इसलिए उन्होंने अपना भाषण जम्मू-कश्मीर पर दिया. जम्मू-कश्मीर की स्पीच पढ़कर चले गए. हुड्डा ने कहा कि अमित शाह अपने भाषण के दौरान मेरे पिता भूपेंद्र हुड्डा और मुझ पर ही कटाक्ष करते नजर आए. अगर उन्होंने काम किया होता तो बीजेपी को मुख्यमंत्री नहीं बदलना पड़ता.
'बीजेपी ने बेरोजगारी को दिया बढ़ावा': कुमारी शैलजा की नाराजगी को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुमारी शैलजा को कोई भी नाराजगी नहीं है. वह बहुत जल्द प्रचार में नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब जनता के पास मौका है. इस दमनकारी सरकार को जाने दे. 10 साल पहले तक हरियाणा भाईचारे, खुशहाली और प्रगति का प्रतीक था. जो अब भुखमरी, बेरोजगारी, नशे की दलदल में फंस चुका है. यहां गैंगवार हो रहे हैं, शूटर पैदा हो रहे हैं.
अमित शाह पर हुड्डा का निशाना: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गृहमंत्री अमित शाह के टोहाना दौरे को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि अमित शाह के पास हरियाणा के लिए कुछ कहने को था नहीं. इसलिए वे कश्मीर पर अपना भाषण देकर चले गए. दीपेंद्र हुड्डा आज दोपहर फतेहाबाद के गांव भिरडाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.