नई दिल्ली: EPFO निवेश के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है. इसमें कर्मचारी के साथ-साथ नियोक्ता भी योगदान देता है. कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी इसमें निवेश करता है. नियोक्ता भी उतनी ही राशि का योगदान देता है. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी को इसका एक हिस्सा एकमुश्त और एक हिस्सा पेंशन के रूप में मिलता है. EPFO योजना में सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है.
फिलहाल EPFO में 8.25 फीसदी ब्याज दिया जाता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सालाना ब्याज का पैसा देता है. ब्याज की रकम EPF खाते में जमा होती है. EPFO के सदस्य लंबे समय से ब्याज की रकम का इंतजार कर रहे थे. अब यह इंतजार खत्म हो गया है. दरअसल, EPF ने ब्याज की रकम जमा कर दी है. हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आप PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
इन तरीकों से चेक कर सकते है ब्याज
UMANG ऐप पर चेक करें ब्याज
- UMANG ऐप अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप इंस्टॉल करें.
- अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
- इसके बाद 'व्यू पासबुक' का विकल्प चुनें.
- अब आपके PF खाते का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- यहां आप जमा की गई राशि और तारीख देख सकते हैं.
ईपीएफओ पोर्टल
- ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
- यहां कर्मचारी सेक्शन चुनें.
- इसके बाद आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आपको ‘मेंबर पासबुक’ का विकल्प चुनना होगा.
- खाता पासबुक देखने के लिए आपको दोबारा यूएएन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.
- इसके बाद मेंबर पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देगी.