ETV Bharat / entertainment

नवंबर का आखिरी हफ्ता, OTT पर आ रहीं हिंदी से साउथ, अंग्रेजी से के-ड्रामा तक ये फिल्में-सीरीज, जानें कब-कहां - OTT RELEASES THIS WEEK

नवंबर को आखिरी हफ्ते में हिंदी से साउथ और अंग्रेजी से कोरियन ड्रामा तक ये फिल्में-सीरीज ओटीटी पर आ रही हैं. देखें कब और कहां.

OTT Releases Last Week Of November,
OTT पर आ रहीं हिंदी से साउथ (Films Posters/ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 25, 2024, 4:50 PM IST

हैदराबाद: इस वक्त सिनेमाघरों पर 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन', 'आई वॉन्ट टू टॉक' के साथ-साथ तमिल सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म 'कंगुवा' का कब्जा है. नंवबर में सभी फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं. वहीं, ओटीटी पर हफ्ते दर हफ्ते कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. नवंबर के आखिरी हफ्ते ( 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक) को कौन-कौनसी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आ रही हैं. आइए जानते हैं.

  • हिंदी एंटरटेनमेंट

सिकंदर का मुकद्दर

हिंदी फिल्म सिकंदर का मुकद्दर, जो अनसुलझे हीरे की डकैती के इर्द-गिर्द घूमती है. एक पुलिसवाला इसे सुलझाने के लिए दिन रात एक कर देता है. अहम रोल में जिमी शेगरिल, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और दिव्या दत्ता हैं. इस फिल्म को 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देखने का मौका मिलेगा.

डिवोर्स के लिए कुछ करेगा

अगर, कॉमेडी ड्रामा देखना चाहते हैं, तो इस हफ्ते लिस्ट में कॉमेडी ड्रामा सीरीज डिवोर्स के लिए कुछ करेगा आ रही है. डिवोर्स के लिए कुछ करेगा की कहानी दो रिपोर्ट्स की है, वहीं, एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद दोनों की जिंदगी में बड़ा ट्विस्ट आता है. डिवोर्स के लिए कुछ करेगा में ऋषभ चड्ढा, अबिगल पांडे अहम रोल में हैं. डिवोर्स के लिए कुछ करेगा भी 29 नवंबर को रिलीज होगी, लेकिन यह जी5 पर आ रही है.

  • साउथ सिनेमा

ब्लडी बेगर

तमिल फिल्म ब्लडी बेगर एक भिखारी की जिंदगी पर बेस्ड है, लेकिन कहानी में जब एक रोमांचित मोड़ आता है, जब उसके साथ एक शॉकिंग हादसा होता है. फिल्म में केविन, अनारकली नजर, मेरिन फिलीप, सलीमा और सुनील सुकदा मुख्य किरदारों में हैं. ब्लडी बेगर को 29 नवंबर को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

पैराशूट

तमिल वेब-सीरीज पैराशूट की कहानी उन दो बच्चों की है, जो अपने घर से भा जाते हैं. वहीं, इन दोनों के बच्चों के माता-पिता इन्हें ढूंढने में जुट जाते हैं. कृष्णा, किशोर, कनी, काली वेंकट, बावा चेल्लादुरई, शर्नया और शाम मुख्य रोल में हैं. पैराशूट 29 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है.

  • विदेशी फैंटेसी रिलीज

मैडनेस

अमेरिकन सीरीज नेटफ्लिक्स पर 28 नवंबर को स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की कहानी एक मीडिया पंडित के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मर्डर केस में फंस जाता है. गैब्रिएल ग्राहम, तमसिन टोपोलस्की, मार्शा स्टेफनी ब्लेक, थडियस जे. मिक्ससन और कोलमैन डोमिंगो अहम रोल में होंगे.

द ट्रंक

के-ड्रामा के शौकीन हैं, जो इस हफ्ते द ट्रंक 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. द ट्रंक सीक्रेट मैरिज सर्विस को एक्पोज करने की कहानी है, जो रहस्य बड़े ही दिलचस्प तरीके से खुलता है. इस शो में गोंग यू, सियो ह्यूनजिन और जुंग युंहा अहम किरदार में हैं.

वुमन ऑफ द आवर

इस फिल्म कहानी एक एस्पायरिंग एक्ट्रेस की है, जो 1970 के दशक के डेटिंग शो की तलाश में हैं, लेकिन उनके रास्ते में सीरियल किलर रॉडनी अल्काला आ जाता है, वहीं, इस एक्ट्रेस का रोमांस एक पल में एक डरावनी हकीकत में बदल जाता है. शो में एना केंड्रिक और डेनियल जोवेटो मुख्य भूमिका में हैं. लॉयनस्टेज प्ले पर यह शो 29 नवंबर को स्ट्रीम होगा.

अवर लिटिल सीक्रेट

इंटरेस्टिंग क्रिसम थीम पर बेस्ड फिल्म अवर लिटिल सीक्रेट नेटफ्लिक्स पर 27 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में दो पुराने प्रेमियो का पता चलता है कि उनके पार्टनर्स भाई-बहन हैं. वहीं, उनकी मजबूरी है कि उन्हें एक ही घर में क्रिसमस बनाना पड़ता है और फिर अपनी पुरानी लव-स्टोरी को सभी से छिपाना पड़ता है.

ये भी पढे़ं :

Pushpa 2 : USA प्रीमियर के लिए सबसे तेज 50 हजार से ज्यादा टिकटें बचने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2 द रूल'

'केजीएफ 2' की वजह से चमकी फिल्म इंडस्ट्री, इस एक्टर ने बांधे रॉकिंग स्टार यश की तारीफ के पुल

'कांतारा: चैप्टर 1' के सेट पर बड़ा हादसा, 6 कलाकार घायल, रुकी ऋषभ शेट्टी की फिल्म की शूटिंग

हैदराबाद: इस वक्त सिनेमाघरों पर 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन', 'आई वॉन्ट टू टॉक' के साथ-साथ तमिल सुपरस्टार सूर्या स्टारर फिल्म 'कंगुवा' का कब्जा है. नंवबर में सभी फिल्में सिनेमाघरों में चल रही हैं. वहीं, ओटीटी पर हफ्ते दर हफ्ते कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. नवंबर के आखिरी हफ्ते ( 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक) को कौन-कौनसी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आ रही हैं. आइए जानते हैं.

  • हिंदी एंटरटेनमेंट

सिकंदर का मुकद्दर

हिंदी फिल्म सिकंदर का मुकद्दर, जो अनसुलझे हीरे की डकैती के इर्द-गिर्द घूमती है. एक पुलिसवाला इसे सुलझाने के लिए दिन रात एक कर देता है. अहम रोल में जिमी शेगरिल, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और दिव्या दत्ता हैं. इस फिल्म को 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देखने का मौका मिलेगा.

डिवोर्स के लिए कुछ करेगा

अगर, कॉमेडी ड्रामा देखना चाहते हैं, तो इस हफ्ते लिस्ट में कॉमेडी ड्रामा सीरीज डिवोर्स के लिए कुछ करेगा आ रही है. डिवोर्स के लिए कुछ करेगा की कहानी दो रिपोर्ट्स की है, वहीं, एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद दोनों की जिंदगी में बड़ा ट्विस्ट आता है. डिवोर्स के लिए कुछ करेगा में ऋषभ चड्ढा, अबिगल पांडे अहम रोल में हैं. डिवोर्स के लिए कुछ करेगा भी 29 नवंबर को रिलीज होगी, लेकिन यह जी5 पर आ रही है.

  • साउथ सिनेमा

ब्लडी बेगर

तमिल फिल्म ब्लडी बेगर एक भिखारी की जिंदगी पर बेस्ड है, लेकिन कहानी में जब एक रोमांचित मोड़ आता है, जब उसके साथ एक शॉकिंग हादसा होता है. फिल्म में केविन, अनारकली नजर, मेरिन फिलीप, सलीमा और सुनील सुकदा मुख्य किरदारों में हैं. ब्लडी बेगर को 29 नवंबर को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

पैराशूट

तमिल वेब-सीरीज पैराशूट की कहानी उन दो बच्चों की है, जो अपने घर से भा जाते हैं. वहीं, इन दोनों के बच्चों के माता-पिता इन्हें ढूंढने में जुट जाते हैं. कृष्णा, किशोर, कनी, काली वेंकट, बावा चेल्लादुरई, शर्नया और शाम मुख्य रोल में हैं. पैराशूट 29 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है.

  • विदेशी फैंटेसी रिलीज

मैडनेस

अमेरिकन सीरीज नेटफ्लिक्स पर 28 नवंबर को स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की कहानी एक मीडिया पंडित के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मर्डर केस में फंस जाता है. गैब्रिएल ग्राहम, तमसिन टोपोलस्की, मार्शा स्टेफनी ब्लेक, थडियस जे. मिक्ससन और कोलमैन डोमिंगो अहम रोल में होंगे.

द ट्रंक

के-ड्रामा के शौकीन हैं, जो इस हफ्ते द ट्रंक 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. द ट्रंक सीक्रेट मैरिज सर्विस को एक्पोज करने की कहानी है, जो रहस्य बड़े ही दिलचस्प तरीके से खुलता है. इस शो में गोंग यू, सियो ह्यूनजिन और जुंग युंहा अहम किरदार में हैं.

वुमन ऑफ द आवर

इस फिल्म कहानी एक एस्पायरिंग एक्ट्रेस की है, जो 1970 के दशक के डेटिंग शो की तलाश में हैं, लेकिन उनके रास्ते में सीरियल किलर रॉडनी अल्काला आ जाता है, वहीं, इस एक्ट्रेस का रोमांस एक पल में एक डरावनी हकीकत में बदल जाता है. शो में एना केंड्रिक और डेनियल जोवेटो मुख्य भूमिका में हैं. लॉयनस्टेज प्ले पर यह शो 29 नवंबर को स्ट्रीम होगा.

अवर लिटिल सीक्रेट

इंटरेस्टिंग क्रिसम थीम पर बेस्ड फिल्म अवर लिटिल सीक्रेट नेटफ्लिक्स पर 27 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में दो पुराने प्रेमियो का पता चलता है कि उनके पार्टनर्स भाई-बहन हैं. वहीं, उनकी मजबूरी है कि उन्हें एक ही घर में क्रिसमस बनाना पड़ता है और फिर अपनी पुरानी लव-स्टोरी को सभी से छिपाना पड़ता है.

ये भी पढे़ं :

Pushpa 2 : USA प्रीमियर के लिए सबसे तेज 50 हजार से ज्यादा टिकटें बचने वाली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2 द रूल'

'केजीएफ 2' की वजह से चमकी फिल्म इंडस्ट्री, इस एक्टर ने बांधे रॉकिंग स्टार यश की तारीफ के पुल

'कांतारा: चैप्टर 1' के सेट पर बड़ा हादसा, 6 कलाकार घायल, रुकी ऋषभ शेट्टी की फिल्म की शूटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.