औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जैसे छोटे शहरों में कभी किसी प्रतिभा की कमी नहीं रही है. यहां के युवा टैलेंट से इस कदर भरे रहते हैं कि उन्हें अगर सही दिशा मिल जाए तो वह हर जगह अपनी कामयाबी का झंडा लहरा सकते हैं. इसी कड़ी में औरंगाबाद की बेटी ने महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. जिला मुख्यालय के कामा बिगहा निवासी सत्येंद्र यादव की पुत्री दीपा ने बिहार अंडर-19 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सबको खुश कर दिया है.
अंडर-19 टीम में खेलेगी औरंगाबाद की बेटी: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन टीम में महिला अंडर-19 के खिलाड़ियों का चयन हुआ है. जहां कठिन परिश्रम और संघर्ष की बदौलत जिले की बेटी दीपा ने सफलता प्राप्त की है. इस सफलता से ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि औरंगाबाद को भी गौरव से भर दिया है. दीपा औरंगाबाद की पहली महिला क्रिकेटर है जिसका चयन बिहार टीम में हुआ है. उसने अपनी इस सफलता से अपने माता पिता के सपने को साकार किया है.
चार साल पहले ज्वाइन की एकेडमी: जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और दीपा के प्रशिक्षक आशुतोष कुमार उर्फ प्रकाश ने बताया कि दीपा साल 2020 के फरवरी माह में उनके क्रिकेट एकेडमी में सीखने आई थी. उस समय वह मात्र दस साल की थी. उसके लिए एक क्रिकेटर बनना इतना आसान नहीं था लेकिन उसकी दृढ़ इच्छाशक्ति देखकर लगा कि वह जरूर कुछ बड़ा करेगी.
"खेल के प्रति उसका जुनून को देखते हुए उसे प्रशिक्षण देना शुरू किया. कुछ समय तक तो ऐसा लगा कि वह नहीं कर पायेगी लेकिन उसने ठान लिया था कि उसे कुछ कर दिखाना है. चार साल की अथक परिश्रम से उसने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया और आखिरकार अंडर 19 में अपनी जगह बनाई."-आशुतोष कुमार, कोच