राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 5:02 PM IST

ETV Bharat / state

दूसरे दिन भी मुठभेड़, इनामी गौ तस्कर पिता-पुत्र जख्मी, SHO के सीने पर लगी गोली - Deeg Police Encounter

Encounter in Deeg, राजस्थान के डीग में पुलिस और गौ तस्करों के बीच सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई. इस दौरान इनामी गौ तस्कर पिता व पुत्र के पैर में गोली लगी. वहीं, पुलिस ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Deeg Police Encounter
इनामी गौतस्कर पिता-पुत्र के पैर में लगी गोली (ETV Bharat Deeg)

डीग. ऑपरेशन नंदी प्रहार के तहत डीग पुलिस लगातार गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवारा को बाद सोमवार को भी डीग जिले के मेवात क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. गौ तस्करों के पुलिस पर फायरिंग करने की जवाबी कार्रवाई में 5 हजार का इनामी गौ तस्कर महमूद उर्फ भोला और उसका गौ तस्कर बेटा इदरिस के पैर में गोलियां लगने से घायल हो गए.

दोनों घायल गौ तस्कर पिता-पुत्र को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य नाबालिग बेटे को पुलिस ने निरुद्ध किया है. पुलिस ने गौ तस्करों से तीन अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और कारतूस के खोल बरामद किए हैं. मुठभेड़ के दौरान कामां थाना एसएचओ के सीने पर गोली लगी, लेकिन गनीमत रही कि बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से जान बच गई.

पढ़ें :राजस्थान में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, 9 गिरफ्तार - Police Encounter

भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मेवात क्षेत्र में गौतस्करी के खिलाफ ऑपरेशन नंदी चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार देर रात को डीएसटी टीम को कामां क्षेत्र गौ तस्करी की सूचना मिली. सूचना पर कामां थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने मूसेपुर से चानियाखुर्द के जंगल के रास्ते में दबिश दी, जहां तीन गौ वंश को ले जाते गौ तस्कर नजर आए.

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गौ तस्करों को रोकना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में कामां एसएचओ मनीष शर्मा की बुलेटप्रूफ जैकेट पर एक गोली लगी. गौ तस्करों द्वारा फायरिंग नहीं रोकने पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में कुख्यात गौतस्कर महमूद उर्फ भोला के दोनों पैरों में और इदरिस के एक पैर में गोली लगने से वो घायल हो गए. पुलिस ने तत्परता से गौ तस्करों से अवैध हथियारों को कब्जे में लिया और तीन जानवरों को मुक्त कराया.

आरोपियों के कब्जे से तीन अवैध कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और तीन खाली कारतूस के खोल बरामद किए. दोनों घायल तस्करों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. गौरतलब है कि कुख्यात गौतस्कर महमूद उर्फ भोला पर 5 हजार का इनाम घोषित है. महमूद के खिलाफ कामां और जुरहरा थाने में विभिन्न धाराओं में 19 मामले दर्ज हैं. गौतस्कर महमूद अपने बेटों के साथ गांव-गांव जाकर प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details