राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े पांच ठग, ऑनलाइन ठगी की वारदात को देते थे अंजाम - डीग में ऑपरेशन एंटी वायरस

Deeg police arrested five thugs, ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच ठगों को दबोचा है. पुलिस की ओर से बताया गया कि ये सभी ठग ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

Deeg police arrested five thugs
Deeg police arrested five thugs

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 4:26 PM IST

डीग.ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच ठगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सभी ठग ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने 1.38 लाख रुपए नकद समेत कई मोबाइल फोन, एटीएम व अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार को पुलिस को ऑनलाइन ठगी गिरोह से जुड़े आरोपियों के गांव में होने की सूचना मिली थी.

इस पर पुलिस ने कावानकावास गांव में दबिश दी, जहां से खालिद (19) पुत्र अलीम मेव, रौबिन (25) पुत्र अलीम मेव, राकिब (23) पुत्र अलीम मेव, तस्लीम (23) पुत्र जीतू मेव और जाबिर (20) पुत्र साकिर मेव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड, 4 पेनकार्ड, 8 आधार कार्ड, 1 आरसी-एमसी, 1 श्रमकार्ड, 3 पहचान पत्र के साथ ही एक लाख 38 हजार नकद बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें -भजन संध्या के नाम पर राजस्थान में बड़ी ठगी, 100 करोड़ तक जा सकता आंकड़ा

उन्होंने बताया कि आरोपी विभिन्न मोबाइल नंबरों से लोगों के साथ मोबाइल पर चैट किया करते थे. साथ ही किसी गाड़ी के पास खड़े होकर गाड़ी और उसकी तस्वीर क्लिक कर उसे ऑनलाइन अपलोड कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं आरोपी 10 रुपए के नोटों की 10 गड्डियों की तस्वीर भेजकर व वर्क फ्रोम होम काम देने की बात कहते थे. साथ ही लोगों को प्रति माह 30 हजार रुपए कमाने का लालच दिया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details