उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में आपदा प्रभावित 17 परिवारों का जल्द होगा विस्थापन, शासन को भेजा 72.25 लाख रुपए का प्रस्ताव - REHABILITATION COMMITTEE MEETING

चमोली में जनपद स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक हुई, डीएम संदीप तिवारी समेत अन्य अधिकारी हुए शामिल.

DM SANDEEP TIWARI
जनपद स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक हुई आयोजित. (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 2:37 PM IST

चमोली:जनपद में आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास को लेकर आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक हुई. जिसमें जनपद के सरपाणी, लिगंडी और थराली नगर पंचायत के अंतर्गत आपदा प्रभावित 17 परिवारों के विस्थापन व पुनर्वास हेतु 72.25 लाख रुपए की धनराशि का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित करने की सहमति दी गई.

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास प्रस्ताव को शीघ्र शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए. साथ ही संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवार के पुनर्वास वाले स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएं.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि आपदा प्रभावित 17 परिवारों में तहसील नंदानगर के अंतर्गत सरपाणी गांव के 14 परिवार, तहसील थराली में लिगंडी गांव के 2 और नगर पंचायत थराली के वार्ड नंबर 3 से एक परिवार शामिल है. इन सभी प्रभावित परिवारों के विस्थापन हेतु उनकी निजी नाप भूमि पर विस्थापन कराया जा रहा है.

विस्थापन के लिए निजी नाप भूमि का भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. आपदा प्रभावित सरपाणी गांव के 14 परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु 59.50 लाख रुपए, लिगंडी गांव के 2 परिवारों के विस्थापन के लिए 8.50 लाख रुपए और नगर पंचायत थराली के एक परिवार के विस्थापन के लिए 4.25 लाख रुपए का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई. शासन से धनराशि अवमुक्त होने पर प्रभावित परिवारों का विस्थापन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details