देहरादून: पलटन बाजार में आने वाले महिलाओं की सुरक्षा के लिए बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में चिन्हित किए गए 15 स्थानों पर 22 सीसीटीवी कैमरे और 15 डिजिटल पीए सिस्टम का जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने शुभारंभ किया. दरअसल अक्टूबर में महिला सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा पलटन बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि महिला सुरक्षा और सुविधा की नजर से कुछ अन्य बाजारों और भीड़ वाले स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे और पिंक बूथ स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यातायात सुधार की दिशा में पहल करते हुए यातायात के दबाव वाले चौराहों और तिराहों पर भी ट्रैफिक लाइटों की संख्या को बढ़ाया गया है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से महिला सुरक्षा और आम जनता की सुविधा के लिए पलटन बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे भीड़ वाले स्थानों पर सतर्क नजर रखने के साथ-साथ यातायात प्रबंधन में भी सहायक सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि कैमरों के साथ स्थापित डिजिटल पीए सिस्टम के माध्यम से अस्थाई अतिक्रमण के साथ-साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से चेतावनी दी जा सकती है.
जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने कार्यक्रम के बाद आईएसबीटी फ्लाई ओवर का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान आईएसबीटी फ्लाई ओवर के हरिद्वार बाईपास की ओर जुड़ने वाले मार्ग पर दोनों तरफ यातायात के सुचारू संचालन और उससे यातायात पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
जनपद में चिन्हित 49 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कराया गया, जिसमें सुधारीकरण की कार्रवाई गतिमान है. शहर के 49 जंक्शनों पर जेब्रा क्रासिंग और स्टॉप लाइन निर्मित करवाने के लिए यातायात और लोक निर्माण विभाग की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण करवाया गया और महत्वपूर्ण तिराहों और चौराहों पर लाइन निर्मित करवाई गई. बाकी पर अग्रिम कार्रवाई गतिमान है.
सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण के बाद दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए शहर के सभी ट्रैफिक सिग्नलों को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक ऑन करवाया गया. सड़क दुर्घटना पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से ड्रंक एंड ड्राईव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2383 चालान किए गए. इसी प्रकार जनपद के थानों को 04 रडार गन देकर कर चालानी कार्रवाई की जा रही है.
साल 2024 में इतने लोगों का काटा गया चालान:
- मोबाइल पर बातचीत करने के दौरान 2,691 लोगों का चालान किया गया.
- बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 17,723 लोगों का चालान किया गया है.
- ओवर लोड मामले में 993 लोगों का चालान काटा गया है.
- तीन सवारी मामले में 3,660 लोगों का चालान काटा गया है.
- 6627 युवाओं का चालान काटा गया है.
- रेड लाइट जंप मामले में 964 लोगों का चालान काटा गया है.
- SVDS/RLVD जंप मामले में 37661 लोगों का चालान काटा गया है.
जनपद क्षेत्र के अंतर्गत 14 नये स्थान चिन्हित किए गए, जहां पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जानी है. इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है. पुलिस के सभी कैमरों की मॉनिटरिंग एक ही स्थान से कराने के सबंध में पुलिस द्वारा 4 स्थानों (हरिद्वार रोड, लालतप्पड, राजपुर रोड और सहस्त्र धारा रोड) पर ट्रैक के नये कैमरे लगाए गए हैं और पहले 4 स्थानों पर लगाए गए SVDS कैमरों और वर्तमान कैमरों को सेंट्रलाइजे किये जाने के लिए आईटीडीए में इंटीग्रेशन की कार्रवाई की जा रही है. 31 खराब एल्कोमीटर को सही करवाकर जनपद के सभी थानों को दिए गए है.
ये भी पढ़ें-