ETV Bharat / sports

38वें नेशनल गेम्स खत्म हुआ वुशु इवेंट, उत्तराखंड ने जीते 12 मेडल, विजेता टीम से खास बातचीत - UTTARAKHAND WUSHU TEAM INTERVIEW

वुशु इवेंट में उत्तराखंड ने जीता एक मात्र गोल्ड, अचोम तपस ने किया शानदार प्रदर्शन

UTTARAKHAND WUSHU TEAM INTERVIEW
38वें नेशनल गेम्स खत्म हुआ वुशु इवेंट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 9:53 PM IST

देहरादून, धीरज सजवाण: उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स में अब तक उत्तराखंड को अंक तालिका में जगह दिलाने में वुशु ने की बड़ी भूमिका रही है. उत्तराखंड को पूरे नेशनल गेम्स में मात्र एक गोल्ड मेडल इसी वुशु में जीता है. इसी में 3 सिल्वर के साथ कुल 12 मेडल वुशु में उत्तराखंड को मिले हैं. आज नेशनल गेमेस में वुशु प्रतियोगिता का फाइनल हो गया है. जिसके बाद ईटीवी भारत संवादाता ने उत्तराखंड वुशु टीम से खास बातचीत की.

देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद खिलाड़ियों ने 12 मेडल अपने नाम किए. देहरादून निवासी अचोम तपस ने वुशु ताऊलू में दावशू इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वन विभाग में कार्यरत देहरादून निवासी हर्षित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. साथ ही वुशु सांडा इवेंट में देहरादून निवाशी फ्रेबिस देवी एवं इटली चानू ने सिल्वर मेडल जीता.

उत्तराखंड वुशु टीम से खास बातचीत (ETV BHARAT)

इसके साथ देहरादून निवासी अंकिता ने वुशु ताउलू में तेज़ीजियान इवेंट में , देहरादून निवाशी कार्तिक थापा ने वूशु ताऊलू में नंगुण में, देहरादून निवासी विषम कश्यप ने वूशु ताऊलू में तेजीकुआन में , उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत बागेश्वर निवासी ज्योति वर्मा ने भी वूशु ताऊलू में चांगकुआन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. साथ ही सांडा इवेंट में हल्द्वानी नैनीताल निवासी नीरज जोशी ने -52 किलोग्राम भार वर्ग में ,उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत देहरादून निवासी शुभम चौधरी -75 किलोग्राम भार वर्ग में , उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत देहरादून निवासी लवीश कुंवर -85 किलोग्राम भार वर्ग में , देहरादून निवासी साहिल कुरैशी +90 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

टीम कोच अंजना रानी सपकाल एवं अल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया सभी खिलाड़ी पिछले पैंतालीस दिनों से कड़ी मेहनत की. उत्तराखंड का वुशु में ये अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है. कोच अंजना रानी ने कैंप आयोजन के लिए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही उन्होंने भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. इस दौरान वुशु खिलाड़ी भी काफी उत्साहित दिखे. सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आये.

पढ़ें-

देहरादून, धीरज सजवाण: उत्तराखंड में चल रहे नेशनल गेम्स में अब तक उत्तराखंड को अंक तालिका में जगह दिलाने में वुशु ने की बड़ी भूमिका रही है. उत्तराखंड को पूरे नेशनल गेम्स में मात्र एक गोल्ड मेडल इसी वुशु में जीता है. इसी में 3 सिल्वर के साथ कुल 12 मेडल वुशु में उत्तराखंड को मिले हैं. आज नेशनल गेमेस में वुशु प्रतियोगिता का फाइनल हो गया है. जिसके बाद ईटीवी भारत संवादाता ने उत्तराखंड वुशु टीम से खास बातचीत की.

देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद खिलाड़ियों ने 12 मेडल अपने नाम किए. देहरादून निवासी अचोम तपस ने वुशु ताऊलू में दावशू इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वन विभाग में कार्यरत देहरादून निवासी हर्षित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. साथ ही वुशु सांडा इवेंट में देहरादून निवाशी फ्रेबिस देवी एवं इटली चानू ने सिल्वर मेडल जीता.

उत्तराखंड वुशु टीम से खास बातचीत (ETV BHARAT)

इसके साथ देहरादून निवासी अंकिता ने वुशु ताउलू में तेज़ीजियान इवेंट में , देहरादून निवाशी कार्तिक थापा ने वूशु ताऊलू में नंगुण में, देहरादून निवासी विषम कश्यप ने वूशु ताऊलू में तेजीकुआन में , उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत बागेश्वर निवासी ज्योति वर्मा ने भी वूशु ताऊलू में चांगकुआन में ब्रॉन्ज मेडल जीता. साथ ही सांडा इवेंट में हल्द्वानी नैनीताल निवासी नीरज जोशी ने -52 किलोग्राम भार वर्ग में ,उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत देहरादून निवासी शुभम चौधरी -75 किलोग्राम भार वर्ग में , उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत देहरादून निवासी लवीश कुंवर -85 किलोग्राम भार वर्ग में , देहरादून निवासी साहिल कुरैशी +90 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

टीम कोच अंजना रानी सपकाल एवं अल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया सभी खिलाड़ी पिछले पैंतालीस दिनों से कड़ी मेहनत की. उत्तराखंड का वुशु में ये अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है. कोच अंजना रानी ने कैंप आयोजन के लिए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही उन्होंने भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. इस दौरान वुशु खिलाड़ी भी काफी उत्साहित दिखे. सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आये.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.